Promise Day Special Recipe: कैरट स्वीट हार्ट रेसिपी बनाकर अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कीजिए प्रॉमिस डे

Promise Day Special Recipe: कैरट स्वीट हार्ट रेसिपी बनाकर अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कीजिए प्रॉमिस डे
X
Promise Day Special Recipe: फरवरी का महीना हवाओं में प्यार घोल देता है। आज वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का पांचवा दिन है और इसे प्रॉमिस डे (Promise Day) के नाम से मनाते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए हम अपनी स्टोरी में आपके लिए लेकर के आएं हैं कैरट स्वीट हार्ट (Carrot Sweet Heart) रेसिपी।

Promise Day Special Recipe: फरवरी का महीना हवाओं में प्यार घोल देता है। फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरु होनें वाला वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) हर किसी पर प्यार के रंग को चढ़ा देता है। आज वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है और इसे प्रॉमिस डे (Promise Day) के नाम से मनाते हैं। आज के इस स्पेशल दिन जीवनसाथी एक-दूसरे से ढेर सारे वादे करते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए हम अपनी स्टोरी में आपके लिए लेकर के आएं हैं कैरट स्वीट हार्ट (Carrot Sweet Heart) रेसिपी। इसे बनाइए और अपने पार्टनर के साथ मिलकर प्रॉमिस डे सेलिब्रेट (Promise Day Celebration) कीजिए...

कैरट स्वीट हार्ट रेसिपी (Carrot Sweet Heart Recipe)

सामग्री-

दूध- 1 लीटर

बारीक कसी हुई गाजर- 1 बड़ा कप

पिसी चीनी- 100 ग्राम या स्वादानुसार

घी- 1 बड़ा चम्मच

विधि-

सबसे पहले कड़ाही में दूध गरम करें। उबाल आने पर कसी हुई गाजर डालें। बीच-बीच में चलाते हुए मंदी आंच पर पकाएं। जब मिश्रण कड़ाही छोड़ने लगे तब चीनी और घी मिलाकर भूनें। मिश्रण को तब तक पकाएं, जब तक उसका गोला ना बनने लगे। फिर आंच से उतारकर हार्ट शेप्ड सांचे में डाल दें। कुछ देर बाद ही कैरट स्वीट हार्ट रेडी हो जाएगा। इस कैरट स्वीट हार्ट को अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कीजिए।

Tags

Next Story