मिनटों में करें अपनी शाम वाली छोटी-मोटी भूख का इलाज, ट्राई करें Veg Grill Sandwich Recipe

मिनटों में करें अपनी शाम वाली छोटी-मोटी भूख का इलाज, ट्राई करें Veg Grill Sandwich Recipe
X
घर पर बनाएं टेस्टी Veg Grill Sandwich, पढ़ें super easy recipe

Veg Grill Sandwich Recipe: अगर आपको भी शाम के समय छोटी-मोटी भूख सत्ता रही है तो आप उसे इग्नोर ना करते हुए अपनी क्रेविंग के हिसाब से कुछ भी खा सकते हैं। दरअसल शाम का समय ऐसा होता है जिसमें इंसान को भूख लग ही जाती है, उन्हें चाय के साथ कुछ अच्छा खाने का मन करता है। ऐसे में अगर आप अपनी रोज की ब्रेड, रस्क और मठरी से तंग आ गए हैं तो आप वेज ग्रिल सैंडविच बना सकते हैं। यह बहुत ही इजी और जल्दी से बनकर तैयार हो जाने वाली रेसिपी है। तो बिना वक्त बर्बाद किये चलिए देखते हैं कैसे (Veg Grilled Sandwich Recipe) बनाते हैं वेज ग्रिल सैंडविच:-

सामग्री (Ingredients)

ब्रेड- 6

चीज़ क्यूब्स - 2

आलू - कटा हुआ

टमाटर - कटा हुआ

शिमला मिर्च

खीरा - कटा हुआ

मक्खन - आवश्यकता अनुसार

हरी चटनी - आवश्यकता अनुसार

नमक - आवश्यकता अनुसार

चाट मसाला

केचप - आवश्यकता अनुसार

नुस्खा कदम (Recipe Steps)

सैंडविच ग्रिलर को प्रीहीट करें, ब्रेड पर दोनों तरफ से मक्खन लगाएं और एक तरफ ब्रेड में हरी चटनी, कटा हुआ उबला आलू, बेल पेप्पर, नमक और भरपूर मात्रा में चाट मसाला छिड़कें, फिर कुछ पनीर को कद्दूकस कर लें। एक तरफ टमॅटो कैचप और दूसरी तरफ ब्रेड को चीज़ के ऊपर रखें, फिर कटे हुए टमाटर और खीरा रखें। ऊपर से नमक और ढेर सारा चाट मसाला, कद्दूकस किया हुआ पनीर छिड़कें। दूसरी ब्रेड में टोमैटो केचप फैलाएं और पनीर के ऊपर रखें। इसी तरह से एक और सैंडविच बना लें और सैंडविच को सुनहरा होने तक ग्रिलर में ग्रिल करने के लिए रख दें, चिमटे का उपयोग करके बाहर निकालें। बता दें कि टोमैटो केचप की जगह इमली की चटनी का इस्तेमाल किया जा सकता है या धनिये की चटनी।

Tags

Next Story