Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर कैसा होना चाहिए आपका मेकअप, जानें क्या कहती हैं मेकअप आर्टिस्ट

Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर कैसा होना चाहिए आपका मेकअप, जानें क्या कहती हैं मेकअप आर्टिस्ट
X
मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) स्वाति बंसल का कहना है कि रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2021) जैसे त्यौहार पर सोबर-ग्रेसफुल लुक अच्छा लगता है। आप भी जरूर ऐसा ही लुक चाहेंगी। इसके लिए आपको ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी करने के साथ मैचिंग मेकअप करना होगा।

Raksha Bandhan 2021 Makeup Tips : रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan) जैसे फेस्टिवल पर बहनें खूब सज-संवर कर अपने भाई को राखी बांधती हैं। इस अवसर पर ट्रेडिशनल आउटफिट (Traditional Outfit) के साथ सोबर मेकअप मैच करता है। लेकिन अगर मेकअप सही ढंग से ना किया जाए तो गेटअप निखरकर नहीं आता है। मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) स्वाति बंसल का कहना है कि रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2021) जैसे त्यौहार पर सोबर-ग्रेसफुल लुक अच्छा लगता है। आप भी जरूर ऐसा ही लुक चाहेंगी। इसके लिए आपको ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी करने के साथ मैचिंग मेकअप करना होगा। यहां हम आपको परफेक्ट मेकअप (Perfect Makeup Tips) के प्रॉपर स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

बेस मेकअप

मेकअप करने से पहले स्किन का बेस तैयार करना जरूरी है, तभी मेकअप लुक उभरकर आता है। इसके साथ ही सही बेस लगाने से स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचता है। मेकअप की शुरुआत हमेशा क्लींजिंग से करें। इसके बाद टोनिंग, मॉयश्चराइजिंग के बाद मैट प्राइमर से बेस मेकअप की शुरुआत करें। अंत में फाउंडेशन से मेकअप बेस बनाएं।

कंटूरिंग

फेस को परफेक्ट लुक देने के लिए कंटूरिंग भी जरूरी है। अगर आपके चीक्स हैवी हैं तो कंटूरिंग की मदद से अपने फेस कट को उभार सकती हैं। हालांकि जरूरी नहीं है कि हर कोई कंटूरिंग करे। आप ब्लशर की मदद से भी अपने मेकअप को रिफ्रेश कर सकती हैं।

आइज मेकअप

रक्षाबंधन का त्योहार दिन में ही मनाया जाता है। ऐसे में मेकअप के लिए लाइट कलर्स परफेक्ट माने जाते हैं। इस अवसर पर डार्क कलर मेकअप, स्मोकी आइज मेकअप करने से बचना चाहिए। लाइट मेकअप के साथ आइज पर स्पेशली फोकस करने की जरूरत होती है। इस मौके पर आईशैडो लगाने से बचें, लेकिन ब्लैक विंग्ड लाइनर, कलर्ड आईलाइनर अप्लाई कर सकती हैं। आंखों के मेकअप को उभारने के लिए मस्कारे के दो-तीन कोट लगाएं।

लिपस्टिक

लिपस्टिक आपके पूरे फेस मेकअप को कंप्लीट करती है। लेकिन होंठों पर डायरेक्ट लिपस्टिक ना लगाएं। इसे लगाने से पहले हल्का सा एक्सफोलिएट करें। इससे लिप्स की डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाएंगी और लिपस्टिक खूबसूरत लगेगी। अपने लिपस्टिक का कलर आउटफिट से मैच करता हुआ ही चुनें।

सेटिंग स्प्रे

मेकअप कंप्लीट करने के बाद लास्ट स्टेप होता है, सेटिंग स्प्रे। इससे मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बनता है। लेकिन सेटिंग स्प्रे लगाते वक्त ध्यान रखें कि स्प्रे चेहरे से कम से कम छह इंच की दूरी से अप्लाई करें। नजदीक से स्प्रे करने पर मेकअप बिगड़ सकता है।


Tags

Next Story