Raksha Bandhan 2021: इस रक्षाबंधन पर बहनों को देना चाहते हैं Surprise, तो ये रहे 5 Gift ideas

Raksha Bandhan 2021: इस रक्षाबंधन पर बहनों को देना चाहते हैं Surprise, तो ये रहे 5 Gift ideas
X
इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। हिन्दू परंपराओं के हिसाब से, भाई राखी बंधवाने के बाद अपनी बहनों को गिफ्ट्स (Gifts) देते हैं। अगर आपके मन में ये कन्फ्यूजन है कि इस बार वो अपनी बहनों (Sisters) को क्या गिफ्ट दें, तो यहां कुछ यूनिक आईडिया (Unique Ideas) दिए जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

Raksha Bandhan 2021 : इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। हिन्दू परंपराओं के हिसाब से, भाई राखी बंधवाने के बाद अपनी बहनों को गिफ्ट्स (Gifts) देते हैं। अगर आपके मन में ये कन्फ्यूजन (Confusion) है कि इस बार वो अपनी बहनों (Sisters) को क्या गिफ्ट दें, तो यहां कुछ यूनिक आईडिया (Unique Ideas) दिए जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

1-डिजाइनर ड्रेसेस (Designer Dresses): भले ही आपकी बहन की अलमारी कपड़ों से भरी हुई हो, लेकिन फिर भी आप अपनी बहनों को यह कहते हुए सुनते हैं, 'मेरे पास पहनने के लिए कुछ नहीं है'। इस रक्षाबंधन पर आप उसे एक डिजाइनर ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी बहन बहुत खुश हो जाएगी।

2- ज्वेलरी (Jewelries and Accessories): बहनों को ज्वेलरी का काफी शौक होता है, अगर आप उन्हें ज्वेलरी देते हैं तो वह खुश हो जाएगी और उन्हें लगेगा कि आप सही में उनका ख्याल रखते हैं। जरूरी नहीं कि आप उन्हें हैवी ज्वेलरी भेंट करें, अपने बजट के हिसाब से हल्की और डिजाइनर ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं।

3- ओटीटी सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription): आज का समय डिजिटल का युग है, अगर आप अपने बहन को कोई स्पेशल गिफ्ट देने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आप अपनी बहन को डिजिटल उपहार यानी ओटीटी सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं। ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिसे आप अपने हिसाब से दे सकते हैं।

4- हेडफोन (Headphone): अगर आपकी बहन को म्यूजिक सुनना काफी पसंद है तो आप उन्हें हेडफोन्स (Headphones) गिफ्ट कर सकते हैं और ये आपके बजट में भी होगा। आप उनकी ड्रेसिंग से मैच करता हुआ हेडफोन का कलर ले सकते हैं। वह जब भी म्यूजिक सुनेगी आपको जरूर याद करेगी।

5- परफ्यूम और मेकअप किट (Perfumes and makeup kit) : अगर आपकी बहन को सजना-संवरना पसंद है, तो आपने देखा होगा कि उनके पास लिपस्टिक और परफ्यूम का बहुत बड़ा कलेक्शन है। ऐसे में आप उन्हें कुछ परफ्यूम और मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। जिसे वह अपने कलेक्शन में एड कर लेंगी।

Tags

Next Story