Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन पर भाईयों को बांधना चाहती हैं स्पेशल राखी, तो ये रहे कुछ सिंपल टिप्स

Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन पर भाईयों को बांधना चाहती हैं स्पेशल राखी, तो ये रहे कुछ सिंपल टिप्स
X
राखी (Raksha Bandhan) का त्यौहार आते ही बाजार में राखियों की बहार छा जाती है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) पर हर बहन अपने भाई की कलाई पर बहुत चाव से राखी बांधती है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए बहनें खूबसूरत और ट्रेंडी राखियां खरीदती हैं। राखी के लिए आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रही होंगी। इन दिनों मार्केट में अलग-अलग पैटर्न और डिजाइंस की राखियां मिल रही हैं।

Raksha Bandhan 2021 : राखी (Raksha Bandhan) का त्यौहार आते ही बाजार में राखियों की बहार छा जाती है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) पर हर बहन अपने भाई की कलाई पर बहुत चाव से राखी बांधती है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए बहनें खूबसूरत और ट्रेंडी राखियां ( Trending Rakhis) खरीदती हैं। आने वाली राखी के लिए आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रही होंगी। इन दिनों मार्केट में अलग-अलग पैटर्न और डिजाइंस की राखियां मिल रही हैं।

बड़े भाई के लिए

रक्षाबंधन पर अपने बड़े भाई के लिए ऐसी राखी चुनें, जो खूबसूरत होने के साथ टेंड्री भी हो। इस बार आप अपने बड़े भाई के लिए ब्रेसलेट शेप्ड मल्टीकलर्ड राखियां चूज कर सकती हैं। बड़े भाई की हाथों पर यह खूब फबेगी। इसके अलावा कड़ा राखी, पेंडेंट राखी भी ट्रेंड में हैं। इस बार ईको फ्रेंडली राखियां भी काफी पसंद की जा रही हैं। तिरंगा राखी भी बड़े भाई की कलाई पर बांध सकती हैं।

छोटे भाई के लिए राखी

अगर आपके भाई अभी छोटे हैं तो उनके लिए बड़े भाई की राखियों के कलेक्शन से अलग राखी खरीदें। उनके लिए कलरफुल राखी, म्यूजिकल राखी और स्पिनर राखी चूज कर सकती हैं। इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियों को भी सेलेक्ट कर सकती हैं। टीनएज भाई के लिए आप वाच शेप्ड राखी या पेंडेंट राखी ले सकती हैं।

भाभी के लिए राखी

आजकल कुछ स्थानों पर भाइयों के साथ भाभी को भी राखी बांधी जाती है। भाभी की राखी भाई की राखी से अलग होती है। भाभी के लिए लुंबा (चूड़ी की तरह) राखी ले सकती हैं। इन दिनों लुंबा राखी काफी ट्रेंड में है। लुंबा राखी के कई डिजाइन मौजूद हैं। लुंबा में पर्ल लुंबा राखी, स्टोन स्टडेड लुंबा राखी, जरदोजी लुंबा राखी, ब्रेसलेट लुंबा राखी जैसे डिजाइनर राखी खरीद सकती हैं। इसके अलावा कड़ा राखी, ब्रेसलेट राखियां भी भाभी के हाथ पर खूब जंचेंगी।

बहन के लिए राखी

आप चाहें तो रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन को भी राखी बांध सकती हैं। आप अपनी बहन के लिए भाभी के लिए चुनी जाने वाली राखियों की तरह ही कोई राखी खरीद सकती हैं। आप बहन की ड्रेसअप के साथ टीमअप करते हुए राखी खरीद सकती हैं। इससे राखी के दिन उनका स्टाइल और निखर आएगा। बहनों के लिए लूप्स राखी, कंगना राखी का अच्छा खासा कलेक्शन मार्केट में मौजूद है। आप अपनी और बहन की पसंद की कोई भी राखी चुन सकती हैं।

फैमिली राखी सेट

बदलते दौर में परंपराओं का रूप भी बदलता रहता है। यही वजह है कि अब रक्षाबंधन का त्यौहार केवल भाई को राखी बांधने तक सीमित नहीं रह गया है। यह अब फैमिली फंक्शन बन गया है। भाई-भाभी के अलावा भतीजे, भांजे को भी राखी बांधने का ट्रेंड कुछ जगहों पर बढ़ रहा है। इसके लिए आप फैमिली राखी सेट खरीद सकती हैं। इसमें तीन-चार राखियों का सेट होता है, जिसमें सभी के लिए अलग राखियां होती हैं।

Tags

Next Story