RakshBandhan 2023: रक्षाबंधन पर अगर बना रहे घूमने का प्लान, तो अपनी लिस्ट में शामिल करें ये जगहें

RakshBandhan 2023: रक्षाबंधन पर अगर बना रहे घूमने का प्लान, तो अपनी लिस्ट में शामिल करें ये जगहें
X
RakshBandhan 2023: रक्षाबंधन त्योहार के आने में बस कुछ दिनों का इंतजार बाकी है। अगर आप अपनी बहनों के साथ इस त्योहार को बनाना चाहते और यादगार तो प्लान करें ये ट्रिप...

RakshBandhan 2023: रक्षाबंधन की तैयारियां इस समय काफी जोरों से चल रही हैं। कुछ दिनों के इंतजार के बाद भाई-बहनों का लोकप्रिय त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है। बाजारों में राखियों की दुकानें लगने लगी हैं, मिठाईयों की खुश्बू चाराें तरफ बिखरने लगी है। इस रक्षाबंधन पर अगर आप कुछ खास और अलग करना चाहते हैं तो आप कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस प्लान से अपने भाई-बहन को सरप्राइज देने के साथ ही अपने इस प्यारे से त्योहार को खास और मजेदार बना सकते हैं। तो आज हम बात करते हैं, रक्षाबंधन के मौके पर आप किन जगहों पर जा सकते हैं।

भाग-दौड़ की जिंदगी में लोगों को त्योहार के अलावा शायद ही अपने फैमिली से मिलने का समय मिलता है। वीकेंड न मिलने की वजह से फैमिली के साथ घूमने और भाई-बहनों के साथ बैठकर बातचीत करने का मौका नहीं मिल पाता। इसलिए इस फेस्विटल पर अपने भाई-बहनों के साथ इन जगहों को करें एक्सप्लोर...

कश्मीर

कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में लोकप्रिय है। अगर आपके पास लंबी छुट्टियां हैं तो आप इस जगह का प्लान कर अपने त्योहार को खास बना सकते हैं। कश्मीर बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक है। यह जगह अपनी खूबसूरती के साथ ही सुंदर झीलों, पहाड़ों, बागानों और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। इस लिए आप इन जगहों पर ढेर सारी यादें समेट सकते हैं।

तवांग

तवांग मशहूर टूरिस्ट प्लेस में से एक है। इस जगह पर जाकर आप ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। तवांग जाकर आप यहां की फेमस जगहों जैसे गोरीचेन चोटी, सेला दर्रा, तवांग मठ, नूरनांग वाटरफॉल पर घूम सकते हैं।

उदयपुर

उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है। आप इस त्योहार यहां जाकर खूबसूरत झीलें, होटल सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ किला घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऋषिकेश

ऋषिकेश का ट्रिप बनाकर आप एक साथ दो चीजों के मजे ले सकते हैं। अगर आपको भी माउंटेन बाइकिंग, वाटरफॉल ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग करना पसंद है तो आपके लिए ये जगह बेहद खास साबित हो सकती है। इसके अलावा गंगा आरती में भी शामिल होकर शांति का अनुभव भी कर सकते हैं।

Also Read: अगर आप भी चाहते हैं दूसरी दुनिया में घूमना, तो देखें ये स्थान

Tags

Next Story