Relationships Tips : पार्टनर को धोखा देते पकड़े जाने पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना और खराब हो जाएगा रिश्ता

Relationships Tips : जब भी आप अपने पार्टनर (Partner) को धोखा (Cheat) देते हैं तो आप यही सोचते हैं कि पकड़े जाने पर कोई न कोई बहाना बनाकर बच जाएंगे। मगर ऐसा नहीं है आपका पार्टनर आपके धोखे से पूरी तरह टूट जाता है और अगर आप अपनी गलती मानने की बजाय बात को उलझाते हैं तो आपका रिश्ता भी खत्म हो सकता है। पहली बात तो ये है कि आपको अपने पार्टनर को धोखा नहीं देना चाहिए और अगर आप उनसे अलग होना चाहते हैं तो आपसी सहमति से अलग हो जाइए। पकड़े जाने पर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं और फिर से नई शुरुआत करना चाहते हैं तो ये टिप्स अपना सकते हैं।
1- ज्यादा झूठे बोलेंगे तो और फंसेगे
जब आपका पार्टनर आपको धोखा देते हुए पकड़ लेता है तो आप ज्यादा झूठ न बोलें। अगर आप झूठ बोलेंगे तो आपकी छवि पार्टनर की नजरों में और खराब हो जाएगी। इसलिए जितना हो सके लड़ाई-झगड़े से बचे और मामले को सुलझाने की कोशिश करें।
2. समस्या पर ध्यान न दें या दिखावा करें कि ऐसा नहीं हुआ
लोग जब धोखा देते हुए पकड़े जाते हैं तो वह पहले इसे छिपाने की ही कोशिश करते हैं और ये ही बोलते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि, यदि आप धोखा देते हुए पकड़े गए, तो यह आपकी हेल्प नहीं करेगा। आपका साथी आप पर विश्वास नहीं करेगा और आप सुलह के किसी भी मौके को बर्बाद कर रहे हैं।
3. अपने पार्टनर को ब्लेम न करें
आपने जो भी किया है, उसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं, इसके लिए आप अपने पार्टनर को ब्लेम करने की जरुरत नहीं है। आपके पास अफेयर का ऑप्शन था, इसलिए आपने किया। इसमें आपके पार्टनर की कोई गलती नहीं है, अगर आप अपने पार्टनर को दोष देंगे तो इससे वह और ज्यादा दुखी हो जाएगा।
4. ऐसे वादे न करें जिन्हें आप निभा न सकें
अपने पार्टनर को शांत करने के लिए झूठे वादे न करें। जब आप उन वादों को पूरा नहीं कर पाएंगे तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी।
5. जिसकी वजह से झगड़ा हुआ उससे बनाएं दूरी
जब पति या पत्नी धोखा देते हुए पकड़े जाते हैं तो सबसे खराब चीजों में से एक दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बनाए रखना है। यदि आप अपने रिश्ते को सुधारने के बारे में गंभीर हैं, तो तीसरे व्यक्ति से दूरी बना लें और बातचीत बंद कर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS