Relationship Tips: पार्टनर में नजर आ रही हैं ये आदतें तो शादी से पहले एक बार जरूर करें विचार

Relationship Tips: पार्टनर में नजर आ रही हैं ये आदतें तो शादी से पहले एक बार जरूर करें विचार
X
Relationship Tips: शादी इंसान की जिंदगी का वो फैसला है, जिसके कारण आपकी आने वाली जिंदगी या तो बन जाती है या फिर बर्बाद हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच समझ लेना चाहिए।

Relationship Tips: शादी (Marriage) इंसान की जिंदगी (Life) का वो फैसला होता है, जिसके कारण आपकी आने वाली जिंदगी या तो बन जाती है या फिर बर्बाद हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच समझ लेना चाहिए। शादी से पहले लड़का- लड़की दोनों को एक दूसरे को जान समझ लेना जरूरी होता है। अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) हो या लव (Love Marriage) शादी जैसे बड़े फैसले के लिए आकर्षण मात्र का होना जरूरी नहीं। जहां एक ओर अरेंज मैरिज में लड़का-लड़की के पास अपने पार्टनर को जानने के लिए कुछ ही समय होता है, वहीं दूसरी ओर लव मैरिज में शादी के पहले तक तो सब कुछ ठीक- ठाक चलता है, लेकिन उसके बाद रिश्ते एक अलग ही मोड़ ले लेते हैं। अगर आप भी अपने शादी को लेकर के सोच विचार में डूबे हुए हैं, तो अपनी इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगर आपको अपने होने वाले जीवनसाथी में नजर आती हैं, तो अपने फैसले को लेकर एक बार जरूर विचार कर लीजिए...

झूठ बोलना

कुछ लोगों के लिए झूठ बोलना एक आम बात होती हैं। लोग अपनी इस आदत के कारण अक्सर बिना बात झूठ बोलते हैं, जो कि कई बार बड़ी समस्या का कारण बन सकती हैं। बात- बात पर झूठ बोलने की आदत के कारण, रिलेशनशिप में निगेटिविटी आने लग जाती है। अगर आपके पार्टनर में भी ये आदत हैं, तो उसे इस बात को समझाए कि उनकी ये आदत एक दिन बड़ी समस्या बन सकती है। उन्हें ये बताएं कि उनकी इस आदत के कारण आप भविष्य में उनपर भरोसा भी खो सकते हैं। अगर बात समझाने से भी पार्टनर अपनी आदत से बाज न आए तो उससे दूरी बना लेना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।

बात मनवाना

बहुत से लोगों में हमेशा अपनी चलाने या अपनी बात मनवाने की आदत होती है। वह हमेशा अपनी सुनते हैं, और अपनी इस आदत के कारण कई बार वह अपने पार्टनर का दिल भी दुखा देते हैं। अगर भी अपने रिलेशनशिप में इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार कर लें।

दिखावा करना

अगर आपका होने वाला जीवनसाथी आपसे बात-बात में दिखावा करता है, तो ये थोड़ा ध्यान देने वाली बात है। कई बार पार्टनर आपसे रिच होते हैं, ऐसे में वह शो ऑफ करने लगते हैं। शुरुआत में तो आप इस आदत को नजरअंदाज कर सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक पार्टनर की इस आदत को इग्नोर नहीं किया जा सकता। भविष्य में आपको रिलेशनशिप में परेशानी न हो इसलिए अपना जीवनसाथी चुनने से पहले इस बात पर जरा गौर कर लें।

इग्नोर करना

अगर शादी से पहले ही आपके पार्टनर काम का बहाना करते हुए आपको इग्नोर कर रहें हैं, तो उनकी इस आदत को हल्के में न लें। कई बार ये कोई बड़ी समस्या भी हो सकता है, इसलिए अगर आपके पार्टनर भी आपको 'बिजी हूं' ये बोलकर इग्नोर कर रहें हैं, तो पहले उनके साथ आराम से बैठकर बात करें और अगर इससे भी हल न निकले तो ऐसे रिश्ते से अपनी राहें अलग करने में ही समझदारी है।

Tags

Next Story