Relationship Tips: अपने पार्टनर के साथ कभी ना करें ये बातें शेयर, नहीं तो बाद में पछताएंगे

Relationship Tips: अपने पार्टनर के साथ कभी ना करें ये बातें शेयर, नहीं तो बाद में पछताएंगे
X
जब रिश्ते में समझदारी और विश्वास दोनों हो जाए तो आप अहम बातों को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं। कई बार समय से पहले ही पार्टनर के साथ सभी बातें शेयर करना नुकसानदेह हो सकता है।

अक्सर लोग कोई भी नया रिश्ता बनाने से पहले ये सोचते हैं कि वो अपने पार्टनर से कुछ नहीं छुपाएंगे फिर चाहे उनकी कोई आदत हो या फिर उनकी जिंदगी से जुड़ी पुरानी बातें, वो सब कुछ अपने पार्टनर के साथ शेयर करना चाहते हैं। अक्सर देखा भी गया है कि रिलेशनशिप की शुरुआत होने से पहले ही लोग अपने पार्टनर के सामने खुद से जुड़ी सभी तरह की बातों का खुलासा कर देते हैं। वे रिश्ते के मजबूत हे का इंतजार नहीं करते इसिलिए उन्हें आगे चल कर कई दिक्कतों और भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

कई बार देखा गया है कि लड़का हो या लड़की अपनी गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड या फिर मंगेतर शुरु में ही सब कुछ बता देते हैं। हमारा ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप अपने रिश्ते की शुरुआत सच से ना करें, बल्कि हम तो आपको आगह कर रहे हैं कि रिश्ते को दृड़ और परिपक्व बनने तक अपने पार्टनर को सबकुछ ना बताएं। पहले एक-दूसरे को समझने का मौका दें।

जब रिश्ते में समझदारी और विश्वास दोनों हो जाए तो आप अहम बातों को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं। कई बार समय से पहले ही पार्टनर के साथ सभी बातें शेयर करना नुकसानदेह हो सकता है।

अपनी कमजोरियों को ना करें उजागर

किसी के साथ भी रिश्ते में आने के बाद कुछ समय तक आप अपनी कमजोरियों का जिक्र अपने पार्टनर से ना करें। हो सकता है आपका पार्टनर इसका फायदा उठाए और आने वाले वक्त में आपको परेशान करे। इसके कारण आपका पार्टनर आपको स्ट्रेस देने लगे, पहले पार्टनर को समझें और जब रिश्ता मजबूत हो जाए तो उसके साथ शेयर करें।

अपमान के किस्सों का जिक्र ना करें

कुछ लोग काफी इमोशनल होते हैं। वे रिश्लेशनशिप में आते हैं और जल्द ही अपनी पार्टनर पर विश्वास करने लगते हैं। इसी विश्वास के कारण वो अपने पार्टनर से अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम बातें और जीवन में हुए उन अपमानों के बारे में बता देते हैं जिनका सामाना उन्होंने अपने भूतकाल में किया हो शेयर कर देते हैं। क्योंकि कभी पार्टनर से अनबन के दौरान वो इस तरह की बातें करके आपको आहत कर सकते हैं।

परिवार से जुड़ी बातें ना बताएं

सभी के लिए उसका परिवार बेहद अहम होता है। जब कभी भी आप किसी के साथ ही नए रिश्ते में आए तो उन्हें अपने परिवार से जुड़ी अहम बातें ना बताएं, हो सकता है कि आपके द्वारा बताई गई बातों का इस्तेमाल कर वो आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं।

Tags

Next Story