Relationship Tips: जानिए रिलेशनशिप में फ्रेंडशिप कितनी है जरूरी, होते हैं कई फायदे

Relationship Tips: प्यार (Love) ज्यादा वहीं खिला-खिला रहता है, जहां दोस्ती (Friendship) जैसी फीलिंग्स होती हैं। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि जिस रिश्ते की बुनियाद दोस्ती पर टिकी होती है, वो बहुत गहरा और मजबूत होता है। इसीलिए यह जरूरी है कि हर कपल, प्रेमी जोड़ा (Love Couple) होने से पहले एक-दूसरे का बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) हो। अपनी इस स्टोरी में हम आपको रिलेशनशिप (Relationship) में फ्रेंडशिप को लेकर कुछ टिप्स देंगे।
बिहेवियर अच्छा होता है (Improves Behavior)
हम अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ जितना सहज होते हैं, उतना सहज किसी के साथ नहीं होते। उससे जो मन आए, हम कह सकते हैं। जब बेस्ट फ्रेंड्स एक-दूसरे के लाइफ पार्टनर बन जाते हैं, तो एक-दूजे के साथ और भी कंफर्टेबल हो जाते हैं। उनका बिहेवियर एक-दूसरे के प्रति बहुत प्यारा, सहज और अच्छा होता है। जबकि सामान्य कपल्स के बीच ऐसा नहीं होता। वे एक-दूसरे से हिचकते हैं, अपने मन की हर बात शेयर नहीं कर पाते। इस तरह के रिश्ते में दरार आने के चांसेस रहते हैं, जबकि कपल बने बेस्ट फ्रेंड्स में इसकी गुंजाइश ना के बराबर रहती है।
बेहतर इमोशनल सपोर्ट (Better Emotional Support)
ऐसा नहीं है कि पार्टनर्स एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट नहीं देते हैं, लेकिन जब पार्टनर्स एक-दूसरे के अच्छे दोस्त होते हैं तो वे बिन कहे भी एक-दूसरे के मन की बात समझ जाते हैं। बिन बोले, एक-दूसरे का साथ निभाकर इमोशनल सपोर्ट देते हैं। बेस्ट फ्रेंड्स, एक-दूसरे की बॉडी लैंग्वेज तक बहुत अच्छी तरह से समझते-जानते हैं। यही वह क्वालिटी है, जो इन्हें नॉर्मल कपल से अलग बनाती है।
कॉन्फिडेंस बिल्ड होता है (Builds-up Your Confidence)
सबके भीतर कुछ इश्यूज पर सेल्फ डाउट्स और इनसिक्योरिटीज होती हैं। इसका असर कभी ना कभी कपल्स की लाइफ पर भी पड़ता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर बेस्ट फ्रेंड है, तो ऐसे सेल्फ डाउट्स आपके रिलेशनशिप को कभी भी इफेक्ट नहीं करते हैं। इसके उलट पार्टनर्स एक-दूसरे के कॉन्फिडेंस को बिल्ड करते हैं। इस तरह उनकी लव लाइफ बेहतरी की ओर बढ़ती है।
स्ट्रेस दूर रहता है (Keeps Stress Away)
कई अध्ययनों से यह बात साबित हुई है कि जो लोग ज्यादा से ज्यादा समय दोस्तों के साथ बिताते हैं, उन्हें स्ट्रेस कम होता है। जाहिर है, इस बात से यह भी क्लियर होता है कि जब आपका पार्टनर ही आपका अच्छा दोस्त होगा, तो वह आपको कभी भी स्ट्रेसफुल माहौल में रहने नहीं देगा। जबकि सामान्य कपल्स के साथ ऐसा नहीं हो पाता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS