Relationship Tips: पार्टनर को Hurt किए बिना करना है ब्रेकअप तो अपनाएं ये तरीके

Relationship Tips: कोई भी व्यक्ति अपने प्यार से दूर नहीं होना चाहता है। लेकन कई बार परिस्थितियां ऐसी करवट लेती हैं, जिसके कारण मजबूरन विवश होकर के अपने प्यार से दूर जाना पड़ता है। रिलेशनशिप में पार्टनर से बिछड़ना किसी के भी लिए आसान काम नहीं होता। लेकिन कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि न चाहते हुए भी आपको अपने पार्टनर से बिछड़ना ही पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग बिना लड़ाई- झगड़े, और बिना सामने वाले को दुख पहुंचाए अलग होना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम अपनी इस स्टोरी में कुछ ऐसे ही ब्रेकअप के तरीके लेकर के आएं हैं, जिससे कि आपके पार्टनर को ऐसे समय में कम तकलीफ का सामना करना पड़े...
1. सच बोलें
सच बोलना हर रिश्ते में अहम होता है, इसके साथ ही ये हर समस्या का समाधान भी होता है। अपनी बात को घुमाकर बताने के बजाए सीधे तरीके से अपने पार्टनर के सामने रखें। कई बार आप झूठ बोल के ब्रेकअप करने की कोशिश करते हैं, ऐसे में आपके पार्टनर के मन में ढेर सारे सवाल उठते हैं और वह उनके बारे में सोच-सोचकर मन ही मन में दुखी रहते हैं। अपने पार्टनर को सच्चाई बताते हुए ब्रेकअप करें, इससे थोड़ी देर के लिए आपके पार्टनर का मन परेशान होगा, लेकिन उसके बाद वह हमेशा एक ही बात लेकर के अटका नहीं रहेगा।
2. ध्यान से और सोच समझकर बात करें
कई बार हमारे मुंह से निकली कोई भी छोटी से छोटी बात ऐसे मौके पर पार्टनर को बुरी लग सकती है। तो ब्रेकअप करते टाइम हमेशा सोच समझकर और सामने वाले की जगह खुद को रखकर बोलें। ज्यादा अच्छा रहेगा कि आप अपनी बात को अच्छे से सोच लें कि क्या बात करनी है और कैसे। इससे आप सामने से होने वाले सवालों की बौछार का सामना कर पाएंगी और उसके लिए खुद को तैयार कर पाएंगी।
3. मौका देखकर करें बात
अगर आप ब्रेकअप की बात अपने पार्टनर से करने जा रहें हैं तो निश्चित तौर पर ये न आपके लिए आसान होगा और न उसके लिए। इसलिए मौका देखकर अकेले में इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें। लेकिन घर पर बैठकर बात करने से माहौल काफी स्ट्रेस भरा हो सकता है, तो किसी सार्वजनिक जगह पर लेकिन अपने पार्टनर की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों से दूर रहकर ब्रेकअप के बारे में बात करें।
4. पूरा समय लेकर करें बात
ब्रेकअप की बात आप अपने पार्टनर के साथ पूरे इत्मीनान से करें। इसलिए जरूरी है कि इन बातों को करने से पहले अपना सारा काम निबटा लें, ताकि आप अपनी बात पार्टनर को आराम से समझा सकें।
5. साथ में बैठकर आराम से करें बात
कई बार ब्रेकअप करने के लिए आप अपने पार्टनर को इग्नोर करना शुरु कर देते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें इन चीजों से सामने वाला दुखी हो सकता है। इसलिए अपने पार्टनर के साथ आराम से बैठें और प्यार से अपनी बात उसे समझाते हुए उसकी बातों को ध्यान से सुनें। ये ब्रेकअप का मैसेज करने से बेहतर है आराम से सारी बात सुलझाना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS