Relationship Tips: क्या आपका पार्टनर भी कर रहा है ignore, अपने रिलेशनशिप को ऐसे बनाएं मजबूत

Relationship Tips: शादी एक ऐसा रिश्ता है, जिसे आपको जीवन भर निभाना पड़ेगा फिर चाहे आपने लव मैरिज की हो या अरेंज। हर कपल चाहता है कि उनका रिश्ता हमेशा मधुर बना रहे। हालांकि वर्तमान में ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा देखा गया है कि समय के साथ-साथ चीजें पहले की तुलना में बदलने लग जाती है, जैसे- बात करने की शैली में बदलाव, एक-दूसरे को टाइम न देना, पार्टनर का इग्नोर करना, एक-दूसरे की तरफ से अटेंशन कम देना, ऐसी स्थिति स्थितियां उत्पन्न हो जाती है। अगर आप भी इन्ही समस्याओं का सामना कर रहे है तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलों करके अपने पार्टनर (Partner) का अटेंशन (Attention) दोबारा से पा सकते है।
फोन में ना लगकर एक-दूसरे को समय दें
आजकल लोगों का ज्यादातर समय फोन (phone) में वीडियो को स्क्रॉल (Video Scrolling) करते हुए बीतता है। स्मार्ट फोन (smart phones) की आदत इस कदर पड़ी जाती है कि सोने से पहले बेड पर फोन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पार्टनर की भी यही आदत है तो सबसे पहले इस आदत को बदलना होगा। इसके लिए आपको पुरानी चीजों को याद करके, अपनी जीवन के यादगार पलों के बारे में बात करके एक-दूसरे में इंटरेस्ट को फिर से जगा सकते है। ऐसा रोज करने से पार्टनर के बरताव में बदलाव देखने को मिलेगा।
अपने पार्टनर से खुलकर बात करें
अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको भाव नहीं दे रहा है तो इस बात को मन में न रखकर उनसे खुलकर बात करें। क्योंकि कई बार हम खुदसे ज्यादा सोचने लगते है और बिना सोचे-समझे ही गलत कदम उठा लेते है। जिसके कारण बात डिवोर्स तक चला जाता है। इसलिए अपने पार्टनर (partner) के सामने खुलकर अपनी बातों को रखें। आपकी परेशानी का तुरंत हल हो जाएगा।
पार्टनर की पसंद की चीजें करें
अपने पार्टनर का प्यार पाने के लिए उसके साथ वो चीजें करें, जो आप दोनों को पसंद हो। अगर उन्हें वेब सीरीज (web series) देखना, स्मोकिंग, बाहर घूमना अच्छा लगता है तो आप भी इसमें हिस्सा बनें। हफ्ते में एक या दो बार ऐसा करके आप अपने रिश्तों में आई दूरियों को कम कर सकते है।
ट्रिप प्लान करें
आप अपने पार्टनर की अटेंशन पाने के लिए ट्रिप का प्लान (trip plan) कर सकते है। ट्रिप पर जाने के कारण आप दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे। ऐसा करके देखिए आपकी बॉन्डिंग (bonding) भी सुधरेगी।
किसी करीबी से सलाह लें
अगर आपके जीवन में इस तरह की परेशानी चल रही है तो आप अपना मन हल्का करने के लिए दोस्त या परिवार के सदस्यों का सहारा लें सकते है। अगर आप अपनी प्रॉब्लम शेयर करते है तो हो सकता है बातों ही बातों में आपकी परेशानी का हल मिल जाए।
( इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi इनकी पुष्टि नहीं करता है, इसे अमल में लाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें )
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS