Relationship Tips: शादीशुदा पुरुष किन कारणों से पत्नियों को देते हैं धोखा, जानिए बड़ी वजहें

Relationship Tips: शादीशुदा पुरुष किन कारणों से पत्नियों को देते हैं धोखा, जानिए बड़ी वजहें
X
Relationship Tips: जानिए आखिर किन वजहों के कारण शादीशुदा पुरुष रिश्ते में धोखा देने से नहीं कतराते।

Best Relationship Tips: ऐसा कहा जाता है कि शादी वो लड्डू होती है, जिसे जो खाता है वो पछताता है और जो नहीं खाता वो भी पछताता है। ऐसे में कई लोग शादी को लेकर बहुत दुविधा में रहते हैं। इस मामले में पुरुषों में सबसे ज्यादा कंफ्यूजन देखने को मिलती है। आपने नोटिस किया होगा कि कई पुरुष शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी महिलाओं को पसंद करते हैं। वह अपनी पार्टनर को चीट करने से भी नहीं कतराते हैं। कई लोगों के दिमाग में ये सवाल आता है कि लोग अपने पार्टनर को चीट कैसे कर सकते हैं। बता दें कि यह सवाल हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस तरह के सवाल गूगल पर पूछे गए हैं। चीटिंग या रिश्ते में धोखा देना किसी एक जेंडर के लिए स्पेसिफिक नहीं होता। महिलाएं भी इस तरह के कदम उठती हैं, लेकिन आज के आर्टिकल में हम पुरुषों को लेकर बात कर रहे हैं।

आइए जानते हैं किन कारणों की वजह से पुरुष अपने पार्टनर को धोखा देने के लिए तैयार हो जाते हैं

कम्युनिकेशन में कमी: शादी के कई साल बाद भी पति-पत्नी के बीच कम्युनिकेशन गैप इस धोखे की बड़ी वजह हो सकता है। जिस वजह से लोग अपने पार्टनर को इंग्नोर करने लगते हैं। इस वजह से वह किसी दूसरे इंसान की तरफ आकर्षित होने लगते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब हम पार्टनर के साथ कम्यूनिकेट नहीं कर पाते हैं, तो दूरियां बढ़ने लगती है। इस वजह से लोग पार्टनर को चीट करने लगते हैं।

कंपेयर करना: कई पुरुषों की आदत होती है कि वो दूसरों की लाइफ के साथ अपनी जिंदगी को कंपेयर करने लगते हैं। ऐसे में उन पुरुषों को लगता है कि उन बीवियों के पति ज्यादा बेहतर लाइफ जी रहे हैं। बता दें कि शादीशुदा जिंदगी को तभी कंपेयर किया जाता है, जब लोगों को अपने रिश्ते में प्यार, पैशन और विश्वास की कमी महसूस होने लगती है।

एक जैसी जिंदगी जीते रहना: किसी भी रिलेशनशिप में ब्रेक लेना बहुत जरूरी होता है। ब्रेक लेने का मतलब ये नहीं है कि आपको अपने पार्टनर से दूर हो जाना है। ब्रेक लेने का मतलब है कि पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें। सभी लोग एक जैसी जिंदगी जीते-जीते बोर हो जाते हैं। ऐसे में पार्टनर को लगता है कि उनके बीच की अंडरस्टैंडिंग, प्यार और स्पार्क खत्म हो गया है। इस वजह से भी कई लोग धोखा देने लग जाते हैं।

रिलेशनशिप की जरूरत को पूरा करना: कई बार लोग लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में बोरियत महसूस करते हैं, लेकिन वह अपने रिश्ते को खोना नहीं चाहते हैं। ऐसे में पार्टनर के मन में आता है कि छोटा सा अफेयर नुकसानदायक नहीं है। ऐसे में वह शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप में चले जाते हैं।

Note: धोखा चाहे कोई भी करें, इस तरह की गलतियों को माफ करना आसान नहीं होता है। किसी को भी दूसरे इंसान की फीलिंग्स के साथ खेलने का कोई हक नहीं होता है।

Tags

Next Story