Relationship Tips: पार्टनर से आपकी ज्यादा उम्मीदें बनेंगी तकरार की वजह, कभी ना करें ये गलतियां

Relationship Tips: पार्टनर से आपकी ज्यादा उम्मीदें बनेंगी तकरार की वजह, कभी ना करें ये गलतियां
X
Relationship Tips: पार्टनर से नहीं लगानी चाहिए बहुत ज्यादा उम्मीदें, रिश्तों के बिखरने की बन सकती हैं वजह।

Relationship Tips: एक रिश्ता तभी तक निभाया जा सकता है, जब तक की दोनों तरफ से प्यार, ईमानदारी, एक-दूसरे के प्रति इज्जत और विश्वास हो। आपने यह भी सुना होगा कि किसी भी रिश्ते में किसी से इतनी उम्मीदें नहीं लगानी चाहिए कि सामने वाला इंसान आपको छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो जाए। यह बात हर रिश्ते पर लागू होता है। उम्मीदें पूरी होने से हर रिश्ता गहरा भी होता है, लेकिन हद से ज्यादा उम्मीदें रिश्ते के लिए खतरा बनने लगता है। आइए ऐसी कौन सी उम्मीदें हैं, जो आपको नहीं लगानी चाहिए :-

1. जब आप अपने लाइफ पार्टनर से परफेक्ट होने की उम्मीद करने लगते हैं, तो सामने वाले को ठेंस पहुंच सकती है। उन्हें ऐसा महसूस हो सकता है जैसे वे परफेक्ट नहीं हैं और आप उन्हें बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उनके अंदर कोई खामी या कमी है। आपको याद रखना चाहिए कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है और उनकी खामियां ही उन्हें इंसान बनाती है।

2. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने पार्टनर से हमेशा सही होने की उम्मीद लगाते हैं। उनकी छोटी सी भी गलती उन्हें बर्दाश्त नहीं होती है। एक बात याद रखें कि इंसान से ही गलती होती है। ऐसे में सामने वाले को अपनी गलती को सुधारने का मौका दें ना कि एक ही बात को लेकर उन्हें जिंदगीभर सुनाते रहें।

3. एक स्टडी के मुताबिक, जो लोग हर बात पर एक-दूसरे से सहमत होते हैं, उनके बीच तलाक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब हम अपने पार्टनर से हमेशा हमारे साथ सहमत होने की उम्मीद करते हैं, तो इसका मतलब ये होता है कि हम उनकी राय को बिल्कुल महत्व ही नहीं दे रहे हैं। ऐसा करना किसी भी रिश्ते के लिए हेल्दी नहीं होता है, ऐसे में जब भी आपके बीच बहस हो तो उन्हें आपसे सहमत होने के लिए उकसाने की कोशिश ना करें।

Tags

Next Story