Relationship Tips: इन संकेतों से समझें पार्टनर के दिल का हाल, कहीं ब्रेकअप तक तो नहीं पहुंच गई बात

X
By - Harsha Singh |31 March 2023 7:49 PM IST
पार्टनर में ये बदलाव दिखने लगें तो समझ जाइये ब्रेकअप तक बात पहुंच सकती है।
Relationship Tips: हर कोई रिलेशनशिप में आने के बाद अपने पार्टनर का साथ उम्रभर के लिए चाहता है, लेकिन अगर आपको अचानक से पार्टनर के व्यवहार में बदलाव दिखने लगता है। यह बदलाव कोई आम मूड खराब होने वाला फेज नहीं होता है। यह बदलाव अपने साथ आपके रिश्ते की डेडलाइन भी लेकर आ सकता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको पार्टनर के उन संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें समय से पहले ही पहचानकर आप ब्रेकअप के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।
इन संकेतों से पहचाने पार्टनर हमेशा आपके साथ रहेगा या नहीं
- अगर आपका पार्टनर बार-बार अपनी बातों और व्यवहार में बेरुखी ला रहे हैं, तो इसका मतलब दूरियां आने वाली हैं। वो आपको ये दिखाना चाहते हैं कि वह आपसे रिश्ता नहीं रखना चाहता है। इसका दूसरा मतलब यह भी हो सकता है कि वो आपसे इमोशनली अटैच नहीं हो पा रहा है।
- अगर किसी का ब्रेकअप उनकी मर्जी के खिलाफ हुआ है, तो उनके लिए पार्टनर की यादों को भुलाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे इंसान के साथ नए रिश्ते में आगे बढ़ रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि वो पूरी तरह से लॉयल नहीं रह पाएंगे। ऐसे रिश्ते को जल्द खत्म कर दें।
- अगर आपका पार्टनर रिलेशनशिप में आने के बाद आपकी बातों को इग्नोर करे और आपके साथ टाइम स्पेंड करने में कतराता है, तो समझ जाइए कि आपका रिश्ता कुछ ही दिनों तक साथ है।
- अगर सालों तक साथ रहने के बाद भी आपका पार्टनर शादी का फैसले नहीं ले रहा या अपने पैरेंट्स से मिलवाने में झिझक रहा है, तो ऐसे में समझ जाएं कि वो आपके साथ रिश्ते का फ्यूचर नहीं देख रहे हैं।
- अगर आपका पार्टनर आपसे हर छोटी-छोटी बात पर रूठ जाता है और अलग होने की बात करता है, तो समझ जाइए कि वह लंबे समय तक आपके साथ नहीं रहेगा।
Tags
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS