शिल्पा शेट्टी, रेखा समेत कई हिरोइनों को धोखा देकर अक्षय कुमार ने थामा था ट्विंकल का हाथ, शादी की पहली रात समझ आई थी उन्हें ये बात

शिल्पा शेट्टी, रेखा समेत कई हिरोइनों को धोखा देकर अक्षय कुमार ने थामा था ट्विंकल का हाथ, शादी की पहली रात समझ आई थी उन्हें ये बात
X
अक्षय ने ट्विंकल से शादी करने के लिए कई इम्तिहान दिए हैं। जिसके बाद ही ट्विंकल ने शादी के लिए हां की थी। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे कि अक्षय को इस शादी के लिए क्या क्या पापड़ बेलने पड़े हैं।

बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है। लेकिन आपको बता दें कि अक्षय ने ट्विंकल से शादी करने के लिए कई इम्तिहान दिए हैं। जिसके बाद ही ट्विंकल ने शादी के लिए हां की थी। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे कि अक्षय को इस शादी के लिए क्या क्या पापड़ बेलने पड़े हैं।

शुरूआत में ट्विंकल को अक्षय बिल्कुल भी नहीं पसंद थे। वहीं ट्विंकल की मां यानि डिंपल को भी उन्हें पसंद नहीं किया करती थी। जब अक्षय ने ट्विंकल से शादी करनी की इच्छा जताई तो ऐसे में डिंपल ने दोनों को लिव इन में रहने के लिए कहा। ताकि वे जान सकें कि अक्षय उनके दामाद बनने के लायक हैं या नहीं। इतना ही नहीं ट्विंकल ने भी शादी के लिए शर्त रखी थी। उनकी शर्त थी कि अगर उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हो गई तो वे उनसे शादी कर लेंगी।

Also Read: अगर आप भी अपने पार्टनर से उम्र में बढ़ी हैं तो गांठ बांध लें प्रियंका चोपड़ा की ये बात, बहुत काम की है ये सलाह

शादी से पहले ट्विंकल ने कुंडली न मिलवाते हुए अक्षय का मेडिकल टेस्ट लिया था। उन्होंने से अक्षय से उनकी हेल्थ से जुड़े सवाल पूछे थे। ट्विंकल का मानना था कि लोग शादी बच्चों के लिए करते हैं। ऐसे में उनके लिए यह जानना ज्यादा जरूरी है कि अक्षय के परिवार में किसी को कोई हेरेडिटरी कोई बीमारी तो नहीं है।

अक्षय इन सभी टेस्ट मे तो पास हो गए। लेकिन उन्हें शादी की पहली रात को इस बात का अंदाजा हो गया था कि वे कभी भी ट्विंकल से लड़ाई में नहीं जीत पाएंगे। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया था।

Tags

Next Story