Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर भाई-बहन एक-दूसरे से करें ये वादे, कभी नहीं आएगी रिश्ते में दूरी

Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर भाई-बहन एक-दूसरे से करें ये वादे, कभी नहीं आएगी रिश्ते में दूरी
X
भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ, बढ़ती व्यस्तताएं और जिम्मेदारियां निभाने की वजह से बचपन जैसा लगाव नहीं दिखता है। लेकिन कुछ बातों का अगर आप ध्यान रखें तो आप दोनों के बीच स्नेह का नाता कभी कमजोर नहीं होगा।

Bhai Dooj 2021: भाई दूज (Bhai Dooj) का त्यौहार 6 नवंबर को मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई-बहनों के लिए काफी खास होता है। बचपन में दोनों साथ रहते हैं, खेलते हैं, बड़े होते हैं, लेकिन आज के समय में देखा जा रहा है कि ज्यादातर भाई-बहनों के रिश्तों में एक उम्र के बाद दूरी बनने लगती है। इस दूरी को मिटाने, अपने नाते में पहले जैसा लगाव बनाएं रखने के लिए आपको ही प्रयास करना होगा। यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए करते रहें बातचीत

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए, आपसी बातचीत होते रहना बहुत जरूरी है। भाई-बहन को भी नियमित रूप एक-दूसरे से बातचीत करते रहनी चाहिए। व्यस्तता अगर ज्यादा है तो भी सप्ताह में कम से कम एक बार बात जरूर करें। एक-दूसरे की आवाज सुनना, अलग ही अहसास देता है। आप वीडियो कॉल के जरिए भी एक-दूसरे से कनेक्टेड रह सकती हैं। आपसी बातचीत में गंभीर बातों के साथ मजाक भी कर सकती हैं।

न भूलें खास दिन

साल में कई ऐसे खास दिन आते हैं, जिन्हें आप अपने भाई के साथ मिलकर सेलिब्रेट कर सकती हैं। इनमें भाई का जन्मदिन, उसके शादी की सालगिरह, उनके बच्चों के जन्मदिन आदि शामिल हैं। ऐसे दिनों को कभी न भूलें। अगर आप अपने भाई से दूर रहती हैं, तो उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट भिजवा सकती हैं। इसके साथ ही अगर संभव हो तो किसी खास दिन जैसे भाई दूज पर उनके पास पहुंचकर सरप्राइज्ड कर सकती हैं। इस तरह आपका दोनों का रिश्ता हमेशा मधुर रहेगा।

मुलाकातें हैं जरूरी

नियमित बातचीत के अलावा समय-समय पर अपने भाई के साथ मुलाकात करना भी बहुत जरूरी है। आमने-सामने बैठकर बात करने का अलग प्रभाव पड़ता है। इससे रिश्ते में मजबूती आती है। भाई-बहन दूर हैं, तो जब भी मौका मिले एक-दूसरे से मिलने का प्लान करें। कभी आप भाई के घर चली जाएं, तो कभी उन्हें अपने घर इनवाइट करें। कभी दोनों परिवार मिलकर बाहर एक साथ घूमने का भी प्लान बना सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए जुड़ें

सोशल मीडिया में अब कई ऐसे ऑप्शंस हैं, जिनके जरिए आप अपने परिवार के साथ जुड़ सकती हैं। इनके जरिए आप फैमिली ग्रुप बना सकती हैं, वन टू वन मैसेज कर सकती हैं। भाई-बहन अपने बचपन की फोटोज शेयर कर सकते हैं, घर के बच्चों की फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर सकते हैं। इनकी मदद से बहन, भाई से जुड़ी भी रहती है और उनके बारे में अपडेट भी मिलता रहता है। ऐसी बातें आपको एक-दूसरे के और करीब लाएंगी।

वाद-विवाद से रहें दूर

कई बार पारिवारिक मनमुटाव या प्रॉपर्टी आदि के कारण भाई-बहन का रिश्ता कमजोर हो जाता है। ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि दोनों एक-दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते। अगर आप अपने भाई से रिश्ता हमेशा मजबूत बनाए रखना चाहती हैं, तो ऐसे विवादों से दूर रहें। याद रखें, रिश्तों की दौलत और आपसी प्यार से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं होता है।

Tags

Next Story