Work From Home से हो सकता है पति -पत्नी का रिश्ता और भी गहरा, जानें कैसे

Work From Home से हो सकता है पति -पत्नी का रिश्ता और भी गहरा, जानें कैसे
X
जहां पूरा देश लॉकडाउन है। लोग ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं, तो ऐसे में यह सही मौका है जब आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता कर अपने रिश्ते को और भी गहरा बना सकते हैं।

अक्सर महिलाओं को अपने पार्टनर से इस बात की शिकायत होती है कि वो उन्हें समय नहीं देते हैं। हर वक्त काम में उलझे रहते हैं। जिसके चलते कई बार दोनों में लड़ाई भी हो जाती है। वहीं कई बार इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में उनके बीच की दूरी कम करने का काम मोबाइल करता है। जिसके जरिए वो एक दूसरे से अपने मन की बात कहते हुए नजर आते हैं। ऐसे में जहां पूरा देश लॉकडाउन है। लोग ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं, तो ऐसे में यह सही मौका है जब आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता कर अपने रिश्ते को और भी गहरा बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ टिप्स जिसके जरिए आप अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।

बातें शेयर करके

जैसे ही आपको ऑफिस के काम से फुर्सत मिलें तुरंत आप अपने पार्टनर से अपनी बाते शेयर करें। ऐसा करने से आप एक दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जान सकते हैं। ऐसा करने में जरा भी देर न लगाएं और फ्री होते ही अपने दिल की बाते अपने पार्टनर से शेयर करें।

फोटो का कोलाज बना सकते हैं

यह बहुत सही मौका है जब आप अपनी पुरानी यादों को एक साथ संजोह के रख सकते हैं। इसके लिए आप अपनी शादी की फोटो, हनीमून की फोटो को कोलाज बना सकते हैं। वहीं अगर आप किसी ट्रिप पर गए हो तो सभी पुरानी फोटोज को कलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो जाएंगी।

एक साथ मूवी देख सकते हैं

जब आप डेली ऑफिस जाते हैं तो आपको बहुत ही कम मौका मिल पाता है जब आप अपने पार्टनर के साथ मूवी देख पाते हो। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ अपनी और अपनी पार्टनर की पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। फिल्म देखते समय आप अपने पार्टनर के साथ पॉपकॉर्न या कॉफी को एन्जॉय कर सकते हैं।

Tags

Next Story