Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान हो रहे हैं बोर तो कपल्स आपस में खेलें ये फन गेम्स

Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान हो रहे हैं बोर तो कपल्स आपस में खेलें ये फन गेम्स
X
Coronavirus: कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। वहीं लोगों का घर में रहना काफी मुश्किल हो रहा है। जिस वजह से कुछ कपल्स घर में काफी बोर भी हो रहे हैं। इसी बीच हम आपको कुछ गेम्स बताने जा रहे हैं। जिसे आप अपने पार्टनर के साथ खेल सकते हैं।

Coronavirus: कोरोना का आतंक दुनिया के ज्यादार देशों में देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में आनो वालों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर कोई अपने स्तर तक इससे बचने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। वहीं सरकार भी इसको रोकने के लिए काफी योजनाएं बना रही है। इसके चलते पूरे देश को 21 दिनों के लॉकडाउन किया हुआ है। जिस वजह से घर में कैद लोग काफी बोर हो रहे हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको कुछ फनगेम्स बताने जा रहे हैं। जिसे आप अपने पार्टनर के साथ खेलते हैं। इन गेम्स के जरिए आप अपने प्यार को और भी गहरा कर सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन गेम्स के बारे में जिसे आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

बोर्ड गेम्स

इस गेम का थ्रिल हर कोई पसंद करता है। आप अपने पार्टनर के साथ लूडो, सांप-सीढ़ी, चेस जैसे गेम्स खेलकर उनके साथ घंटो बिता सकते हैं। यह गेम हर उम्र के कपल काफी एन्जॉय कर सकते हैं।

पोकर गेम

आप अपने पार्टनर के साथ पोकर गेम भी खेल सकते हैं।

ट्रुथ एंड डेयर

ट्रुथ एंड डेयर गेम काफा लोगों को खेलना पसंद होता है। इस गेम के जरिए आप अपने पार्टनर को और अच्छे से जान सकते हैं। आप इस गेम में अपने पार्टनर से फनी, पास्ट से जुड़ी या रोमांटिक बातें भी पूंछ सकते हैं।

आई कॉन्टेक्ट चैलेंज

आई कॉन्टेक्ट चैलेंज यानि आंखे मिलाने वाला गेम। बचपन में अक्सर आपने ये गेम खेला होगा। वहीं आप अपने पार्टनर को चैलेंज दे सकते हैं कि पहले किसकी पलक झपकेगी।




Tags

Next Story