Coronavirus: लॉक डाउन में घर पर रह कर करें ये काम

Coronavirus: लॉक डाउन में घर पर रह कर करें ये काम
X
Coronavirus: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राजधानी को 23 से 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ लोगों का घर में रहना काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन घर में रहकर परिवार से साथ समय बिताने का यह बेहतरीन तरीका है। इसी बीच हम आपको बताना चाहेंगे कि आप इसे बिल्कुल भी नेगेटिव न लेकर बल्कि पॉजिटिव तरीके से इस खतरनाक वायरस का सामना करें।

Coronavirus: कोरोना वायरस से बिगड़ते हालातों को देखते हुए देश के कई शहरों को लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राजधानी को 23 से 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का घर में रहना काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन घर में रहकर परिवार से साथ समय बिताने का यह बेहतरीन तरीका है। इसी बीच हम आपको बताना चाहेंगे कि आप इसे बिल्कुल भी नेगेटिव न लेकर बल्कि पॉजिटिव तरीके से इस खतरनाक वायरस का सामना करें। तो चलिए जानते हैं कि आप घर पर कैसे अपने टाइम को बेहतर तरीके स्पेंड कर सकते हैं।

पॉजिटिव सोचें

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के समय की काफी कमी है। वहीं लोग अपने बिजी शेड्यूल की वजह से बहुत कम ही फैमिली के साथ समय बिता पाते हैं। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर बिल्कुल भी नेगेटिव न सोचे, बल्कि यह सोचे कि आप अपने परिवार के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

साफ-सफाई कर सकते हैं

ऐसे में आप घर की साफ सफाई कर सकते हैं। अपने बिजी शेड्यूल की वजह से शायद आप घर की सफाई में इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं, तो ऐसे में यह घर साफ करने का बेहतरीन मौका है। आपके ऐसा करने से आप बोर भी नहीं होंगे और आपका घर भी साफ हो जाएगा।

कुकिंग कर सकते हैं

आप बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए घर पर ही कुछ स्पेशल बना सकते हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ महिलाएं ही कुकिंग करें बल्कि पुरुष भी अपने बच्चों और परिवार के लिए हेल्थी या स्पेशल डिश बना सकते हैं।

बच्चों के साथ समय बिताएं

ऐसे में आप बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए उन्हें आप नई नई चीजें भी सिखा सकते हैं। आपके ऐस करने से बच्चों का भी इंटरटेनमेंट साथ ही आपको भी उनके साथ समय बिताने का मौका मिल जाएगा।

योगा करें

काम और परिवार में उलझे रहने की वजह से आप अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। तो ऐसे में यह बहुत ही बेहतरीन समय है जब आप खुद पर ध्यान सकते हैं। आपके ऐसा करने से आपकी बॉडी भी फिट रहेगी साथ ही आपका समय भी पास हो जाएगा।

नेटफ्लिक्स

आप अपना समय नेटफ्लिक्स पर लेटेस्ट फिल्में देखकर भी बिता सकते हैं। आप घर पर रहकर अपनी फैमिली के साथ मजेदार या कॉमेडी फिल्म एन्जॉय कर सकते हैं।


Tags

Next Story