Dating Tips: डेट पर जाने से पहले पुरुष इन बातों का जरूर रखें ध्यान, कहीं बन ना जाए आखिरी मुलाकात

इसमें कोई शक नहीं है कि डेटिंग (Dating) करना थोड़ा मुश्किल कार्य (Difficult Task) है। अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना और वहां उनसे किस तरह से बातचीत करनी है, ये बहुत से लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है। डेट पर जाने के बाद अगर आपने कुछ गलतियां (Mistakes) कर दी हैं और वो बात आपके पार्टनर को पसंद नहीं आई हैं तो हो सकता है कि आपको रिजेक्ट कर दिया जाए। इसलिए किसी को डेट करने से पहले आपको बहुत सी चीजों का पता होना चाहिए। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स (Tips) देंगे जो हर पुरुष को डेटिंग (Dating) से पहले पता होनी चाहिए।
दोस्ती से बात बढ़ाएं- आप जिसे पसंद करते हैं, अगर वह पहले से आपका दोस्त है तो उस दोस्ती को अपनी भावनाओं के सामने ना भूलें। इसके अलावा आपने एक दूसरे को जानना शुरू ही किया है तो सीधे प्रपोज ना करें, पहले दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाएं।
दिखावा ना करें- अपने पार्टनर के सामने वही बात बोलें जिस पर आप अमल कर सकें। कई लोग अपनी पहली डेट में सामने वाले शख्स को इंप्रेस करने के लिए दिखावा करने लगते हैं, लेकिन ये सही नहीं है क्योंकि ऐसा करने से आपका रिश्ता और बिगड़ सकता है।
पार्टनर का सम्मान करें- आप जब किसी के साथ पहली डेट पर जा रहे हैं, तो आपको इस बात का ध्यान देना है कि उनके सम्मान को ठेस ना पहुंचाएं। कभी-कभी छोटी-छोटी बातें भी सामने वाले को खास महसूस करवा सकती हैं जैसे आप होटल में हैं तो खुद बैठने से उनके लिए चेयर पुल कर सकते हैं। उनकी पसंद और नापसंद को जानें और उनका सम्मान करें।
प्रपोज करते वक्त करें- यदि आप पहली डेट पर जाने से पहले एक दूसरे की फीलिंग्स को समझ रहे हैं, तभी प्रपोज करने का फैसला लें। अगर आप प्रपोज कर रहे हैं तो कुछ ऐसा करें जो आपके पार्टनर को पसंद आए और वो प्रपोजल स्वीकार ले। ऐसा नहीं भी होता है तो आप उन्हें थोड़ा समय दें और बहस या जबरदस्ती ना करें।
जबरदस्ती ना करें- अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो पार्टनर के कंफर्ट का ध्यान जरूर रखें। जिस जगह पर जा रहे हैं, पहले अपने पार्टनर से पूछ लें, कहीं वो वहां जाने में असहज ना हों। इसके अलावा खाने-पीने की चीजों को लेकर या फिर किसी भी चीज या बात के लिए जबरदस्ती ना करें। फोर्स करने से अच्छा होगा कि आप उनके मन की बात समझने की कोशिश करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS