Father's Day 2019 In India : पिता दिवस पर पापा की लाडलियां पिता को दें ये टॉप 5 फादर्स डे गिफ्ट्स

Fathers Day 2019 In India : पिता दिवस पर पापा की लाडलियां पिता को दें ये टॉप 5 फादर्स डे गिफ्ट्स
X
हम सबकी लाइफ में पापा की बड़ी अहमियत होती है। मां के लाड दुलार के आगे कई बार पिता की डांट हमें बुरा लग जाती है। पर उनकी यहीं डांट हमें सही रास्ता चुनने में मदद करती है। 16 जून (16 june) को पूरे देश में फदर्स डे (Father's Day) मनाया जाएगा। लोग अपने पापा को खुश करने के लिए तरह तरह के गिफ्ट दे रहे हैं। इसीकारण फदर्स डे 2019 (Father's Day 2019) गूगल पर ट्रेंड (Google Trend) कर रहा है। लोग पिता को शुभकामनाएं (Pita Diwas Ki Shubhkamnayen) देने के लिए फादर्स डे शायरी (Fathers Day Shayari) फदर्स डे वीडियो (Fathers Day Video) फादर्स डे कार्ड (Fathers Day Card) व फादर्स डे इमेज (Fathers Day Image) तलाश रहे हैं। अगर आपको इन चीजों से हटकर गिफ्ट देना है तो हम दे रहे हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट का आईडिया....

Father's Day 2019 In India : हम सबकी लाइफ में पापा की बड़ी अहमियत होती है। मां के लाड दुलार के आगे कई बार पिता की डांट हमें बुरा लग जाती है। पर उनकी यहीं डांट हमें सही रास्ता चुनने में मदद करती है। 16 जून (16 june) को पूरे देश में फदर्स डे 2019 (Father's डे 2019) मनाया जाएगा। लोग अपने पापा को खुश करने के लिए तरह तरह के गिफ्ट दे रहे हैं। इसी कारण फदर्स डे 2019 (Father's Day 2019) गूगल पर ट्रेंड (Google Trend) कर रहा है। लोग पिता को शुभकामनाएं (Pita Diwas Ki Shubhkamnayen) देने के लिए फादर्स डे शायरी (Fathers Day Shayari) फदर्स डे वीडियो (Fathers Day Video) फादर्स डे कार्ड (Fathers Day Card) व फादर्स डे इमेज (Fathers Day Image) तलाश रहे हैं। अगर आपको इन चीजों से हटकर गिफ्ट देना है तो हम दे रहे हैं कुछ बेहतरीन फादर्स डे गिफ्ट का आईडिया। फादर्स डे के ये टॉप 5 गिफ्ट्स पापा की लाडलियां अपने पिता को दे सकती हैं(Fathers Day Gifts From Daughter)...

1- Father Day Gift Ideas

खूबसूरत पेंटिंग हर किसी को पसंद है। पिछले कुछ सालों के अन्दर मार्केट में अलग- अलग किस्म की पेंटिंग उपलब्ध हैं। अगर आप भी थोड़ी बहुत कलाकारी चार्ट पर उतार सकती हैं तो पापा के लिए इससे बेहतर गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता। पापा बहुत खुश होंगे।

2- Fathers Day Gift Ideas

अगर पापा सुबह उठते ही चाय खोजते हैं। दिन में कई बार चाय पीते हैं तो उनके लिए चाय से बहुत अच्छा गिफ्ट हो सकता है। गिफ्ट में आप अलग-अलग किस्म की चाय दे सकती हैं। चाय के साथ एक खूबसूरत सा कप गिफ्ट को कम्पलीट कर देगा।


3- Father's Day Gift Ideas

पापा को अगर किसी दुकान की कोई मिठाई पसंद है तो उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। साथ ही इस फदर्स डे उन्हीं की पसंद का खाना घर में बने और साथ ही उस दिन परिवार के सभी लोग एक साथ ही खाना खाए उन्हें बड़ी खुशी मिलेगी।

4- Fathers Day Gifts Ideas

पापा के प्रति अपने प्यार को आप एक कार्ड में लिखकर दे सकते हैं। उस कार्ड में आप पापा के प्रति क्या महसूस करती हैं, उनके लिए आपके दिल में कितना प्रेम है वो सब आप एक कार्ड में लिखकर उन्हें गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं।

5- Father's Day 2019 Gift Ideas

पापा की पसंदीदा फिल्में और गानों की एक सीडी तैयार करके उन्हें गिफ्ट किया जाए तो यकीनन उन्हें ये बेहद पसंद आएगा। इस गिफ्ट का फायदा ये है कि उन्हें जब भी मन करेगा वह अपनी पसंद की फिल्में देख सकते हैं व गाने सुन सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story