Fathers Day Poems : फादर्स डे पर पापा को बधाई देने के लिए भेजें ये टॉप 10 पिता दिवस पर कविताएं

Father's Day Poem: कहते हैं कि पिता वह छांव होता है जिसके तले सारा परिवार खुशी के साथ जीवन व्यतीत करता है। पिता ही हैं जो अपनी हर तंगहाली में हमारी जरूरतों को पूरा करते हैं। अपने होते हुए हमें किसी भी कमी का एहसास होने नहीं देते। इस मौके पर सभी पिता दिवस के कोट्स (Fathers day Quotes), पिता दिवस के वीडियो (Fathers Day Video), पिता दिवस की शायरी (Fathers Day Shayari), पितृ दिवस पर कोट्स (Father's Day Quotes In Hindi) व फादर्स डे पर कविताएं (Fathers Day Poems) लोग तलाश रहे हैं। इस खास मौके पर हम लाए हैं पिता दिवस (Father's Day) पर टॉप 10 कविताएं (Top 10 Hindi Poems on Fathers Day) जिन्हें आप अपने पिता को भेजकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। तो आप भी भेजिए फादर्स डे (Fathers day) पर ये बेहतरीन कविताएं (Best Fathers Day Poem In Hindi), इन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को व्हात्सप्प
(Fathers day Whatsapp Status), फेसबुक (Fathers Day Facebook Post) के जरिए शेयर कर सकते हैं।
ये है पिता दिवस पर टॉप 10 कविताएं (Top 10 Fathers Day Poem)
1. कुबेर तो नहीं
कुबेर सा खजाना हैं, पापा
आसमान तो नहीं
आसमान सा छत हैं, पापा
पहलवान तो नहीं
पहलवान से रक्षक हैं, पापा
खुदा तो नहीं
फिर भी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं, पापा
गौतम बुद्ध तो नहीं
फिर भी हर गलती की माफी देते हैं ,पापा
महर्षि दधिची तो नहीं
फिर भी हमारे लिए अपने सुख त्यागते हैं ,पापा
जज से हैं
फिर भी फैसला नहीं, सलाह सुनाते हैं, पापा
जेलर से हैं
फिर भी सजा से नहीं, प्यार से समझाते हैं पापा।
2. माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्व होते हैं,
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है,
दोनों समय का भोजन माँ बनाती है
तो जीवन भर भोजन की व्यवस्था करने वाले पिता होते हैं
कभी चोट लगे तो मुंह से 'ओह माँ' निकलता है
रास्ता पार करते वक़्त कोई ट्रक पास आकर ब्रेक लगाये तो 'बाप रे' ही निकलता है,
क्यूं कि छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं.
पिता एक वट वृक्ष है जिसकी शीतल छांव में,
सम्पूर्ण परिवार सुख से रहता है।
3. मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सेह जाते हैं पापा,
पूरी करते हर मेरी इच्छा ,
उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मम्मी मेरी जब भी डांटे,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा!
4. प्यार का सागर ले आते
फिर चाहे कुछ न कह पाते
बिन बोले ही समझ जाते
दुःख के हर कोने में
खड़ा उनको पहले से पाया
छोटी सी उंगली पकड़कर
चलना उन्होंने सीखाया
जीवन के हर पहलु को
अपने अनुभव से बताया
हर उलझन को उन्होंने
अपना दुःख समझ सुलझाया
दूर रहकर भी हमेशा
प्यार उन्होंने हम पर बरसाया
एक छोटी सी आहट से
मेरा साया पहचाना,
मेरी हर सिसकियों में
अपनी आँखों को भिगोया
आशिर्वाद उनका हमेशा हमने पाया
हर ख़ुशी को मेरी पहले उन्होंने जाना
असमंजस के पलों में,
अपना विश्वाश दिलाया
उनके इस विश्वास को
अपना आत्म विश्वास बनाया
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार न पाया।
5. जिस शख़्स के माथे पे उठी लकीरों
में समाया होता है
ज़िन्दगियों का भार
पर ज़बां से उफ़ तक नहीं निकलती,
उस शख्सियत को
शब्दों में बाँध पाना मुश्किल है
शायद इसलिए पिता पर कविता लिख पाना मुश्किल है।
जिसके ह्रदय से छलका प्रेम
न तो आँखों से पानी बन बरसता है
न अल्फ़ाज़ों का सहारा ले निकलता है
उस प्रेम को परिभाषित कर पाना मुश्किल है
शायद इसलिए पिता पर कविता लिख पाना मुश्किल है।
जिसकी चिंताएं आर्थिक धागे से बुने
सामाजिक गोटे से टके
मर्यादाओं की गाँठ में बंधकर भी
होठों पे मुस्कान और बोलों पे आशीष
को रोक नहीं पातीं
उस चिंता की व्यथा में बिखरी मुस्कान को
समझ पाना भी मुश्किल है
शायद इसलिए पिता पर कविता लिख पाना मुश्किल है।
6. पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है
उसके दिल में दफन कई मर्म हैं।
पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है
परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है,
बचपन में खुश करने वाला खिलौना है
नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है।
पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है
सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है,
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है
इसी से तो माँ और बच्चों की पहचान है।
पिता ज़मीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है,
कहने को सब ऊपर वाला देता है ए संदीप
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर है।
7. मैं पतंग, पापा है डोर
पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर,
खिली काली पकड़ आकाश की ओर,
जागो, सुनो, कन्या भ्रूण हत्यारों,
पापा सूरज की किरण का शोर,
मैं बनू इंदिरा सी, पापा मेरे नेहरू बने,
बेटियों के हत्यारों, अब तो पाप से तौबा करो,
पापा सच्चे, बेहद अच्छे, नेहरू इंदिरा से वतन भरे,
बेटियां आगे बेटो से, पापा आओ पाक एलान करो,
देवियों के देश भारत की जग में, ऊंची शान करें!
father day / father day 2019 / father day card / father day quotes / father day images / father day message / father day wishes / father day status / fathers day / fathers day card / fathers day images / fathers day message / fathers day wishes / father's day quote / fathers day status / father's day / father's day quote / fathers day message / फादर्स डे / फादर्स डे शायरी / फादर्स डे कविता / फादर्स डे पोयम / फादर्स डे की शुभकामनाएं / फादर्स डे कोट्स / फादर्स डे इमेज / फादर्स डे फोटो / फादर्स डे कार्ड
8. पापा हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं।
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं।
फिर क्यों ऐसे पापा के लिए,
बच्चे कुछ कर ही नही पाते।
ऐसे सच्चे पापा को क्यों,
पापा कहने में भी सकुचाते।
पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं,
यह कैसी आँधी है आई।
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है।
कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है।
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं।
सच्च कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं।
9. महकते घर आंगन की फुलवारी है पिता
खुद को गिरबी रख दे वो परोपकारी है पिता
बच्चों की आंख में आंसू नही आने देगा
कर लेता है घाटे का सौदा वो ब्यापारी है पिता
कहानी का हर एक किरदार है पिता
रिश्ते निभाने वाले फनकार है पिता
मेरे विचार मेरे भाव है पिता
लहरो से टकरा जाए वो नाव है पिता
बच्चों की बोली और भाषा है पिता
मेहनत, मजदूरी की परिभाषा है पिता
दर्द सहकर भी खामोश है पिता
ज्ञान का सागर मेरा शब्दकोश है पिता।
10. जब तक थे वे साथ हमारे, लगते थे इंसान पिता
जाना ये जब दूर हो गए, सच में थे भगवान पिता।
पल-पल उनकी गोद में पलकर भी हम ये न जान सके
मेरी एक हंसी पर कैसे, होते थे कुर्बान पिता।
बैठ सिरहाने मेरे गुजरी उनकी जाने रातें कितनी
मेरी जान बचाने खातिर, दांव लगाते जान पिता।
father day / father day / father day card / father day quotes / father day images / father day message / father day wishes / father day status / fathers day / fathers day card / fathers day images / fathers day message / fathers day wishes / father's day quote / fathers day status / father's day / father's day quote / fathers day message / फादर्स डे / फादर्स डे शायरी / फादर्स डे कविता / फादर्स डे पोयम / फादर्स डे की शुभकामनाएं / फादर्स डे कोट्स / फादर्स डे इमेज / फादर्स डे फोटो / फादर्स डे कार्ड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS