Father's Day 2021: क्यों मनाया जाता है 'फादर्स डे', अपने पापा को दे सकते हैं ये शानदार गिफ्ट

Happy Father's Day: जिस तरह मां (Mother) के सम्मान और प्यार के लिए हर साल मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है उसी तरह पिता के बलिदान, प्रेम और जिम्मेदारी का आभार जताने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है। यह दिन पिता को समर्पित होता है। इस दिन पिता के बलिदानों और उनके प्रेम, बच्चों के पालन-पोषण में निभाई जाने वाली अहम भूमिका (Important Role) के लिए उनके प्रति सम्मान जताने का मौका देता है और यही वजह है कि इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। बच्चों के जीवन में पिता की भूमिका अहम होती है, पिता अपने बच्चों के आदर्श होने के साथ उनके रक्षक भी होते हैं। उनकी सरपरस्ती बच्चों को सुरक्षा का एहसास कराती है।
वहीं इस बार फादर्स डे 20 जून को मनाया जाएगा, यह दिन पिता के महत्व को दर्शाता है और इस खास दिन बच्चे पिता के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। हर बच्चे के लिए पिता हीरो होते हैं, यही वजह है कि इस दिन को बच्चे खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। कोई इस दिन अपने पिता के साथ समय गुजार कर मनाता है, तो कोई इस खास मौके पर अपने पिता से केक कटवाता है और पिता को तोहफे दिए जाते हैं।
इस दिन का खास महत्व
जिस तरह बच्चों के जीवन में मां विशेष महत्व है, इसी तरह हर बच्चे के लिए पिता भी बेहद खास होते हैं। पिता हमारे जन्मदाता और पालन पोषण करने वाले हैं, बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में पिता की अहम भूमिका होती है। पिता का सपना ही बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना होता है। इसके लिए वे कितने ही जतन करते हैं, बहरहाल, पिता के महत्व को चंद शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है।
अपने पापा को दे ये शानदार गिफ्ट
जरूरी नहीं कि पापा को दिए जाने वाले तोहफे बहुत कीमती ही हों, बस इनमें आपका प्यार, इमोशन झलकना चाहिए और यह ऐसे हों जो आपके पापा के काम भी आएं। इस बार का Father's Day सेलिब्रेट करते हुए उन्हें एक शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसमें एक सिरैमिक कॉफी मग है जिस पर father's day का Quotes प्रिंट किया गया हो। जिसके बाद कॉफी पीते वक्त पापा आपको जरूर याद करेंगे। साथ ही यह वुडेन फोटो फ्रेम है जिसमें आप अपने पापा के साथ अपनी तस्वीर को प्रिंट करवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं।
या फिर आप अपने पापा को फोटो फ्रेम भी दे सकती हैं। उस फोटो फ्रेम में आप और आपके पापा की फोटो हो तो और ज्यादा बढ़िया रहेगा। या फिर आप अपने पापा को अपने हाथ से ग्रीटिंग कार्ड भी बनाकर कर दे सकते हैं। जो कि उन्हें काफी पसंद आएगा।
वहीं अगर आप अच्छा खासा कमाते हैं तो आप अपने पापा को फादर्स डे के मौके पर स्मार्ट वॉच, स्मार्ट फोन, गॉगल जैसी चीजें भी दे सकते हैं। अगर आपके पापा को लिखने का शौक है तो आप उन्हें सबसे अच्छा गिफ्ट पेन भी दे सकते हैं।
'फादर्स डे' का इतिहास
'फादर्स डे' को लेकर इतिहासकारों में एक मत नहीं हैं, कुछ का कहना है कि पहली बार फादर्स डे 1907 में वर्जीनिया में मनाया गया। वहीं कुछ का मानना है कि फादर्स डे सबसे पहले 19 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया। साथ ही कहा जाता है कि1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे पर अपनी सहमति दी। इसके बाद 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी। तब से ही यह जून के तीसरे रविवार को मनाया जाने लगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS