Father's Day Gift Ideas 2019 : फादर्स डे गिफ्ट आइडिया, बजट में फिट-काम में हिट

Fathers Day Gift Ideas 2019 : फादर्स डे गिफ्ट आइडिया, बजट में फिट-काम में हिट
X
Father's Day Gifts 2019: फादर्स डे 2019 में कब आ रहा है। अगर आपको पता नहीं हैं, तो आपको बता दें कि 16 जून रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा। अगर आप भी अपने पापा को फादर्स डे पर कुछ खास और स्पेशल गिफ्ट (Fathers day Special gifts) देना चाहते हैं, तो आज हम पितृ दिवस (Father's Day) के खास मौके पर पापा को दिल को छू लेने वाले गिफ्ट्स (Fathers day gifts) के बारे में बता रहे हैं। जिसके बाद आपका फादर्स डे 2019 (Fathers Day 2019) को हैप्पी फादर्स डे (Happy Fathers Day)बना सकते हैं।

Father's Day Gifts 2019: फादर्स डे 2019 में कब आ रहा है। अगर आपको पता नहीं हैं, तो आपको बता दें कि 16 जून रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा। अगर आप भी अपने पापा को फादर्स डे पर कुछ खास और स्पेशल गिफ्ट (Fathers day Special gifts) देना चाहते हैं, तो आज हम पितृ दिवस (Father's Day) के खास मौके पर पापा को दिल को छू लेने वाले गिफ्ट्स (Fathers day gifts) के बारे में बता रहे हैं। जिसके बाद आपका फादर्स डे 2019 (Fathers Day 2019) को हैप्पी फादर्स डे (Happy Fathers Day)बना सकते हैं।

फादर्स डे पर पापा के लिए खास फादर्स डे गिफ्ट्स :




Father's Day Gift Ideas 2019

योगा डे आने वाला है ऐसे में आप अपने पापा को फादर्स डे पर योगा मैट और योगा क्लब में मेंमरशिप गिफ्ट कर सकते हैं। इससे वो कड़वी दवाईयों के सेवन के बिना ही खुद को फिट और हेल्दी रख पायेगें।

Father's Day Gift Ideas 2019

अगर आपके पापा अपनी सेहत को लेकर बेहद एक्टिव रहते हैं, तो ऐसे में आपका दिया हुआ फिटनेस बैंड और आपका फिटनेस के लिए जागरूक होना उन्हें बेहद पसंद आएगा।

Father's Day Gift Ideas 2019

अगर आपके पापा को कोई स्पोर्टस यानि क्रिकेट,बैंडमिंटन, टेनिस या शतरंज खेलना पसंद है, तो ऐसे में आप उन्हें उनके मनपसंद खेल से जुड़ी हुई चीजें या किट गिफ्ट कर सकते हैं।

Father's Day Gift Ideas 2019

आज के समय में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में बार-बार बैटरी के खत्म होने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उन्हें पावर बैंक गिफ्ट करें।

Father's Day Gift Ideas 2019

जिस तरह पापा आपकी बचपन से हर जरूरत का ख्याल रखते थे, वैसे ही उनकी जरूरतों का ख्याल रखते हुए फादर्स डे पर उनका हेल्थ चेकअप और आई टेस्ट करवाएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story