अगर आप भी हैं रिलेशनशिप में तो Sonu Sood की लव स्टोरी से जरूर लें ये सीख

सोनू सूद शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हुए नजर आए हैं। वे अपनी पत्नी के साथ बहुत ही कम रेड कार्पेट पर स्पोट किए गए हैं। लेकिन सोनू सूद की लव स्टोरी काफी कुछ सीखाती है। वहीं हम आपको आज सोनू सूद की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी टिप्स लेकर अपने रिलेशन को अच्छा बना सकते हैं।
सोनू की सोनाली से मुलाकात नागपुर में हुई थी। उस वक्त सोनू इंजिनियरिंग और सोनाली एमबीए कर रही थीं। दोनों की सोनाली की मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बने और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई। जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। सोनू ने साबित किया कि प्यार अगर यंग ऐज में भी हो तब भी शादी तक पहुंचाया जा सकता है।
पार्टनर को स्पोर्ट
वही सोनाली सोनू के एक्टिंग के फैसले से खुश नहीं थी। वो इस फैसले के अगेंस्ट में थी। वहीं उन दिनों सोनू को काफी स्ट्रगल भी करना पड़ रहा था। उस दौरान दोनों काफी 1 बीएके फ्लैट में रहते थे। लेकिन फिर भी कभी भी सोनाली ने सोनू से कोई शिकायत नहीं की। भले ही वो उनके फैसले से विरोध में थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा सोनू को स्पोर्ट किया। ऐसे ही इंसान को भी हमेशा अपने पार्टनर को स्पोर्ट करना चाहिए। ऐसा करने से आपके पार्टनर को काफी हिम्मत मिलती है।
पत्नी की तारीफ
हाल ही में सोनू से एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी को लेकर सवाल किया था तो वो सोनाली की काफी तारीफ करते हुए नजर आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनू अपनी पत्नी से सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि उनकी काफी इज्जत भी करते हैं। रिश्ता में सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि रिस्पेक्ट भी होना बहुत जरूरी है।
Also Read: Bakrid 2020: बकरीद के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर करें ये शानदार Bakrid Images
फैमिली का साथ
सोनू चाहे कितने भी कामयाब हो गए हो लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी और परिवार का साथ नहीं छोड़ा। अपने करियर के चक्कर में उन्होंने कभी भी अपने रिश्तों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया। ऐसे में आप भी सोनू से यह सीख ले सकते हैं। आप चाहें कितने भी कामयाब क्यों न हो जाएं लेकिन सुकून सिर्फ फैमिली के साथ ही मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS