Happy Daughter's Day: इस खास मौके पर अपनी लाडली को भेजें ये प्यार भरे मैसेज

Happy Daughters Day: इस खास मौके पर अपनी लाडली को भेजें ये प्यार भरे मैसेज
X
Happy Daughter's Day: बेटियों के बिना हर घर अधूरा है। बेटियां घर की शान तो होती हैं वहीं बेटियां देश का नाम भी रोशन करती हैं। आज पूरी दुनिया में Daughter's Day के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर अगर आप अपनी बेटी को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद के लिए Daughter's Day Quotes लेकर आए हैं।

Happy Daughter's Day : अक्सर देखा जाता है कि बेटियां मां से ज्यादा पिता की लाडली होती हैं। यही कारण है जब बेटियां अपना घर छोड़ कर ससुराल जाती हैं, तो सबसे ज्यादा आंखें नम पिता की ही होती हैं। इस रिश्ते को सिर्फ बेटी और पिता ही समझ सकते हैं। वहीं आज 27 सितंबर को बेटी दिवस (Daughter's Day 2020) मनाया जा रहा है। ये दिन बेटियों के लिए बहुत ही स्पेशल होता है। बेटियों के बिना हर घर अधूरा है। बेटियां घर की शान तो होती हैं वहीं बेटियां देश का नाम भी रोशन करती हैं। आज पूरी दुनिया में Daughter's Day के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर अगर आप अपनी बेटी को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद के लिए Daughter's Day Quotes लेकर आए हैं। जिसे शेयर कर आप अपनी बेटी को अच्छा फील करवा सकते हैं।

बिछड़ा है जो एक बार तो मिलते नही देखा,

इस ज़ख्म को हमने कभी जलती नही देखा,

कांटों से भरे फूल को चूम आएगी तितली,

तितली के पैरो को कभी छिलते नही देखा।

Happy Daughter's Day

खिलती हुई कलियां है बेटियां

डॉटर्स डे पर गिफ्ट पाकर मुस्कुराती बच्ची

मां बाप का दर्द समझती है बेटियां

घर को रोशन करती है बेटियां

लड़के आज हैं तो आने वाला कल है बेटियां।

Happy Daughter's Day

वो शाख है ना फूल,

अगर तितलियां ना हों,

वो घर भी कोई घर है

जहां बच्चियां ना हों।

Also Read: रात को पार्टनर को समय नहीं दे पा रही हैं तो इस तरह उनके साथ बिताएं क्वालिटी टाइम

Happy Daughter's Day

एक मां और बेटी कभी अलग नहीं हो सकती

चाहे उसके बीच कितनी भी दूरिया आ जाए।

Tags

Next Story