Happy Fathers Day 2021: दिल को छू लेने वाली टॉप 10 फादर्स डे शायरी, पिता और फैमिली के साथ शेयर कर दें शुभकामनाएं

Happy Fathers Day 2021: दिल को छू लेने वाली टॉप 10 फादर्स डे शायरी, पिता और फैमिली के साथ शेयर कर दें शुभकामनाएं
X
भारत में सामान्यतः इसे प्रत्येक वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है साल 2021 में फादर्स डे 20 जून को मनाया जाएगा। ये दिन पिता के सम्मान और प्यार के रूप में मनाया जाता है इस दिन की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी। इस दिन को आप भी अपने पिता और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं।

ज्यादातर देशों में फादर्स डे (Fathers Day) अलग-अलग महीनों में मनाया जाता है किसी देश में मार्च तो किसी में मई या जून महीनों में अपनी परंपरा अनुसार इस दिन को मनाते हैं। यह दिवस पिता के त्याग और प्यार के लिए अपने बच्चों द्वारा उनके सम्मान में मनाया जाता है। भारत में सामान्यतः इसे प्रत्येक वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है साल 2021 में फादर्स डे 20 जून को मनाया जाएगा। ये दिन पिता के सम्मान और प्यार के रूप में मनाया जाता है इस दिन की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी। इस दिन को आप भी अपने पिता और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा दिल को छू लेने वाली फादर्स डे शायरी (Fathers Day Shayari) लेकर आएं हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करके अपने पिता को फादर्स डे विश कर सकते हैं। गूगल ट्रेंड (Google Trend) में फादर्स डे 2021 टॉप पर ट्रेंड कर रहा है, ऐसे में लोग गूगल पर फादर्स डे स्टेटस (Fathers Day Status), फादर्स डे शायरी (Fathers Day Shayari), फादर्स डे की शुभकामनाएं (Fathers Day Wishes), फादर्स डे कोट्स (Fathers Day Quotes), फादर्स डे फोटो (Fathers Day Photo), फादर्स डे इमेज (Fathers Day Images), फादर्स डे वॉलपेपर (Fathers Day Wallpaper) और फादर्स डे पर कविता (Fathers Day Poem) सर्च कर रहे हैं। इसलिए हम आपके लिए फादर्स डे पर कुछ खास फादर्स डे पर शायरी (Fathers Day Par Shayari) लेकर आएं हैं। फादर्स डे की इन शायरियों को आप अपने पिता को शेयर करके उन्हें फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

पिता रोटी है कपड़ा है मकान है

पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है

पिता से ही घर में प्रतिपल राग है

पिता से ही मां की चूड़ी बिंदी और सुहाग है

पिता है तो बच्चों के सारे सपने हैं

पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने हैं।


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

मेरा साहस

मेरा सम्मान है पिता

मेरी ताकत

मेरी पहचान है पिता।।


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

मेरी पहचान आप से है पापा

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो

हरने को है पैरों के नीचे ये जमीन

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो...



Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

पापा है मोहब्बत का नाम

पापा को हजारों सलाम

कर दे फिदा जिंदगी

अगर जो बच्चें के नाम।।


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

खुशियों से भऱा हर पल होता है,

जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उन को,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

बिन बताए वो हर बात जान लेते हैं

मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।।


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं

मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देखकर जीना सीखा मैं...


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

मुझे मोहब्बत है, अपनी हाथ की सब उंगलियों से

ना जाने किस उंगली को पकड के पापा ने चलना सिखाया।।


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं

मुझे फिर राह दिखाना

आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला..


Happy Fathers Day 2021 Shayari in hindi

हंसते है हंसाते हैं मेरे पापा

मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा

जब मैं रुठ जाती हूं, तो मुझे मनाते हैं मेरे प्यारे पापा

गुड़िया हूं मैं पापा की और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं मेरे पापा।।

Tags

Next Story