Happy Fathers Day 2022: क्यों आज ही के दिन मनाया जाता है फादर्स डे, जानिए इसका इतिहास

जिंदगी में पिता की एहमियत हम सभी जानते हैं। जहां मां हमें प्यार और ममता देती है, वहीं पिता जीवन की मजबूत नींव रखते हैं। यही वजह है कि हर साल जून के महीने में फादर्स डे (Fathers Day) सेलिब्रेट किया जाता है। फादर्स डे (Fathers Day) का इतिहास कई साल पुराना है। यहां हम बात कर रहे हैं कि आज ही के दिन फादर्स डे (Fathers Day) क्यों मनाया जाता है और कैसे इसकी शुरुआत हुई थी।
तो आईए जानते हैं फादर्स डे का इतिहास-
अमेरिकी इतिहास में साल 1907 में पहली बार 'फादर्स डे' (Fathers Day) मनाया गया था, जिसे आधिकारिक तौर पर लागू नहीं किया गया था। जबकि आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत साल 1910 में हुई थी। हालांकि, 'फादर्स डे' (Fathers Day) मनाने की तारीख को लेकर जानकारों में थोड़ा सा मतभेद रहा है। कुछ इतिहासकारों कहते हैं कि इस दिन की शुरुआत सोनोरा स्मार्ट डोड (Sonora smart dodd) ने की थी।
दरअसल, सोनोरा जब छोटी थीं तो उनकी मां का देहांत हो गया था और पिता विलियम स्मार्ट ने उन्हें मां और बाप दोनों का प्यार दिया था। अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देख उन्होंने मदर्स डे की तर्ज पर 'फादर्स डे' (Fathers Day) मनाने के बारे में सोचा। इसके बाद 19 जून 1909 को पहली बार डोड ने फादर्स डे (Fathers Day) मनाया। वहीं, साल 1924 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे (Fathers Day) को मंजूरी दी।
इसके चार दशक बाद राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने साल 1966 में यह घोषणा कि हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को 'फादर्स डे' (Fathers Day) मनाया जाएगा। इस दिन अमेरिका में आधिकारिक छुट्टी दी जाती है। अब पूरी दुनिया में जून के तीसरे रविवार को 'फादर्स डे' (Fathers Day) मनाया जाता है।
अब भारत में भी धीरे-धीरे इसका प्रचार बढ़ रहा है। आप कई तरीकों से फादर्स डे (Fathers Day) सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप अपने प्यारे पापा के लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट खरीद सकते हैं। उन्हें उनकी फेवरेट स्पोर्ट को दिखाने के लिए ले जा सकते हैं। मूवी डेट प्लान कर सकते हैं या बस एक कार्ड खरीद सकते हैं, जो उन्हें बताता है कि वे कितने स्पेशल हैं। फादर्स डे मनाने का एक अन्य तरीका परिवार के सभी पिताओं जैसे भाई, चाचा और दादा के लिए एक अच्छा सा डिनर प्लान कर सकते हैं।
♣ HAPPY FATHERS DAY ♣
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS