Happy Friendship Day 2019 : सच्ची दोस्ती को पहचानने का तरीका

Friendship Day 2019 : हर साल अगस्त महीने के पहले इतवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है। इस बार 4 अगस्त (4 August) को फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) पूरी दुनिया में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। समय के बदलाव के साथ दोस्ती में भी बदलाव आने लगा है। ऐसे में धोखेबाज और झूठे दोस्तों से बचना बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि आज के समय में सच्चे दोस्त की पहचान करना बहुत मुशिकल है, इसलिए हम आपको सच्ची दोस्ती की पहचानने का तरीका (True Friendship Identify Tips) बता रहे हैं। वैसे तो लोग फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) आने से पहले ही गूगल पर फ्रेंडशिप डे व्हाट्सएप स्टेटस (Friendship Day Whatsapp Status),फ्रेंडशिप डे वीडियो (Friendship Day Video),फ्रेंडशिप डे वॉलपेपर (Friendship Day Wallpapaer) वॉलपेपर और फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari) को सर्च और दोस्तों को शेयर करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सच्चे दोस्त को पहचानने का तरीका (True Friendship Identify Tips) ...
Friendship Day 2019 / सच्ची दोस्ती को पहचानने का तरीका
Happy Friendship Day / दोस्त का सपोर्टिव होना
अगर आपका दोस्त सच्चा होगा, तो वो हमेशा आपके हर काम और फैसले का सपोर्ट करेगा। फिर चाहे वो आपकी लव लाइफ हो या ऑफिस में आपकी किसी से लड़ाई हुई हो। इसके अलावा अगर आप जब भी कोई गलती करेंगे, तो वो डांट कर या प्यार से समझाकर आपकी मदद करेगा।
Friendship Day / दोस्त का ईमानदार होना
आज के दौर में अधिकांश लोग दोस्ती अपने मतलब और जरुरत के मुताबिक करते हैं और मतलब या जरुरत पूरी होने पर पहचानने तक से इनकार कर देते हैं। जबकि सच्चा दोस्त आपसे मीलों दूर होने पर भी आपके टच में रहेगा और आपकी हर सुख-दुख में साथ देने की कोशिश करेगा।
Friendship Day 2019 / दोस्त का हेल्पिंग होना
अगर कोई दोस्त आपकी हर जरुरत यानि मुश्किल के समय में सबसे पहले और हमेशा तैयार मदद के लिए रहता है। फिर चाहें आप उसे रात के 2 बजे बुलाएं या सुबह के 6 बजे। ऐसे में आप बहुत लकी हैं कि आपके पास बेहद ही सच्चा और अच्छा दोस्त है। जिसे खोने की कभी गलती मत करना।
Happy Friendship Day / दोस्त का केयरिंग होना
आमतौर पर दोस्तों में लड़ाई -झगड़ा होना बेहद कॉमन होता है। लेकिन अगर आपका दोस्त बिना गलती के भी आपसे सॉरी बोलता है। आपके हर बार रूठने पर बार-बार अलग -अलग तरीकों से मनाने की कोशिश करता है। तो समझ जाइए कि उससे ज्यादा आपकी केयर कोई नहीं कर सकता है।
Friendship Day / दोस्त का गाइड होना
एक अच्छा और सच्चा दोस्त हमेशा अपने दोस्त के लिए लाइफ में एक गाइड और मेंटॉर की भूमिका निभाता है। क्योंकि वो उसको अक्सर गलती करने से रोकता है। इसके अलावा वो आपकी कमियों को जानकर उन्हें सुधारने की कोशिश करता है न कि उनका फायदा उठाता है, या मजाक बनाता है। अगर आपके पास भी कोई ऐसा दोस्त है, तो भूलकर भी उसे दूर न जाने दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS