Happy Friendship Day 2020: जिंदगी संवार देता है एक खास दोस्त

एक सच्चा दोस्त कैसा होता है, इस बारे में दार्शनिक विलियम पेन का कथन है-एक सच्चा दोस्त उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है, आसानी से जोखिम उठाता है, सब कुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरकरार रखता है। यकीन मानिए, किसी के पास ऐसी खासियतों वाला दोस्त है तो उसके जीवन की दिशा में सकारात्मक बदलाव आना तय है। लेकिन खास दोस्तों में कुछ और खासियतें भी होती हैं, जो हमें बेहतर बनाने में मददगार साबित होती हैं।
हमेशा सच सामने रखना
कोई अगर सच्ची और कड़वी बात हमारे मुंह पर ही कह दे तो मन दुखी हो जाता है। लेकिन यही बात अगर दोस्त कहे तो हमें बुरा नहीं लगता है। इसके बजाय हमें अहसास होता है कि दोस्त हमारे भले के लिए हमारा सच सामने ला रहा है। उसकी बात को मानने में और खुद को सुधारने में ही हमारी भलाई है। इस तरह दोस्त हमें हकीकत से रूबरू कराते हैं, हमें किसी भम्र में रहने नहीं देते हैं। आगे से जब भी कोई दोस्त आपको सच्चाई का आईना दिखाए, कड़वी बात आपके सामने कहे तो उसे गंभीरता से जरूर लें।
मोटिवेट करते रहना
जब कभी हमें असफलता मिलती है तो आस-पास के लोग और कई बार परिवार वाले भी सपोर्ट नहीं करते हैं। लेकिन ऐसे में एक दोस्त ही होता है, जो हमारी तकलीफ को समझता है। वह हमें असफलता से हताश नहीं होने देता है। दोस्त फिर से हमें आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए मोटिवेट करता है। दोस्तों का मोटिवेशन पाकर हम भी जोश से भर उठते हैं और दोबारा अपने लक्ष्य को हासिल करने की तरफ बढ़ते हैं। इसके अलावा दोस्तों की सफलता को देखकर भी हमें इंस्पिरेशन मिलती है। वह हमारे लिए आइडल हो जाता है, हम उसे फॉलो करके जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, सफलता हासिल करते हैं।
हर समस्या का हल निकालना
हम सबकी जिंदगी में दुख-दर्द का आना-जाना लग रहता है। अकसर ही हम अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही निकालने की कोशिश करते हैं। लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका हल हमें समझ नहीं आता है। ऐसे में सबसे खास दोस्त ही काम आता है। ये ऐसे दोस्त होते हैं, जिनके पास हमारी समस्याओं का हल जरूर होता है। वे हमें जल्द ही मुश्किलों से बाहर निकाल लेते हैं, इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
Also Read: Happy Raksha Bandhan 2020: दोस्ती से भरा भाई-बहन का प्यारा नाता
चेहरे पर लाएं मुस्कान
हमारी दोस्तों की टोली में एक खास दोस्त ऐसा जरूर होता है, जो हर दशा में हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आता है। उसकी बातें, हंसने-हंसाने का अंदाज हमें गुदगुदा जाता है। यह दोस्त हमारी जिंदगी में कभी उदासी, अकेलापन नहीं आने देता है। ऐसे दोस्तों के साथ की वजह से हम हमेशा पॉजिटिव फील करते हैं। तो अपने आस-पास आप भी देखिए, आपके दोस्तों में ऐसा कौन है, जो आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है। ऐसे खास दोस्तों का हाथ हमेशा थामे रखिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS