Happy Hug Day 2021: पार्टनर को नहीं कर सकते हग तो करें ये काम, फेस पर आएगी Cute Smile

Happy Hug Day 2021: वेलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत ही खास होता है। हर साल 12 फरवरी को पूरी दुनिया में हग डे मनाया जाता है। इस दिन अपने लव पार्टनर को गले लगाकर न सिर्फ दिल की बात कहते हैं बल्कि प्यार का वादा भी करते हैं। हग डे पर हम आपके लिए हग डे इमेज लेकर आए हैं। इन्हें आप ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), वाट्सऐप (Whatsapp) और एसएमएस (SMS) के जरिए अपने चाहने वालों को हग डे की के मौके पर शेयर कर सकते हैं।
हग एक जादू की तरह काम करता है। इसलिए इसे जादू की झप्पी भी कहा जाता है। किसी को दिलासा देना हो, रोमांस करना हो या फिर बॉन्डिंग बढ़ानी हो, तो हम एक दूसरे को गले से लगाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं और उन्हें आप हग नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को ये शानदार इमेज भेज कर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इन इमेज पर।
Also Read: Happy Promise Day 2021 : ये शानदार मैसेज भेजकर पार्टनर के चेहरे पर लाएं मुस्कान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS