Happy Valentine Day 2020 Shayari: वेलेंटाइन डे की टॉप 10 शायरी-कोट्स प्रेमिका को जरूर भेजें

Happy Valentine Day 2020 Shayari: वेलेंटाइन डे, सात दिनों तक चलने वाला एक रोमांटिक फेस्टिवल है। जो हर साल 7 फरवरी से शुरु होकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। इस ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए वेलेंटाइन डे 2020 यानि 14 फरवरी पर कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो आज हम आपको वेलेंटाइन डे शायरी लेकर आए हैं, जो आपके जज्बातों को शब्दों में बयां करने में मदद करेगीं। जी हां हम बात कर रहे हैं वेलेंटाइन डे स्पेशल शायरी की, जिसे आप अपने पार्टनर को भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं...
Valentine Day 2020 Shayari In Hindi
1. दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है आज करूँगा मै उनसे इक़रार,
जिसकी सदियों से तंमनाः की है, उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार..!!
Valentine Day 2020 Shyari
2.ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं..❤️
Happy Valentine Day Shyari in Hindi
3.तुम बहुत साल रह लिए अपने,
अब मेरे सिर्फ मेरे हो के रहो,
हैप्पी वेलेंटाइन माय लव...
Valentines Day 2020 Shyari
4.तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे...
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Happy Valentines Day Shyari
5. हमने देखा था शोक-इ-नज़र की खातिर
ये न सोचा था क तुम दिल मे उतर जाओगे!!
Happy Valentine Day 2020 Shyari
6. जिन्दगी में 'कुछ' चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब 'कुछ' सिर्फ तुम ही हो... हैप्पी वेलेंटाइन डे
Happy Valentines Day Shyari
7. प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिये।
Valentines Day Shyari 2020
8. खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इल्ज़ाम लगा रहे हैं...
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Happy Valentine Day Shyari 2020
9. कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!!
Happy Valentines Day Shayari 2020
10. कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!
हैप्पी वेलेंटाइन डे
नोट: यह सभी शायरी विभिन्न साईट से ली गई है...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS