पार्टनर के मन की बात जानने के लिए अपनाएं ये Tricks

पार्टनर के मन की बात जानने के लिए अपनाएं ये Tricks
X
इस लेख में हम बताने जा रहे हैं कि आप अपने पार्टनर के मन की बात कैसे जान सकते हैं। किसी के मन की बात जानना बहुत मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में ये तरीके आपके काम आएंगे। लेकिन इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप खुद को स्थिर और शांत रखें।

रिलेशनशिप में कई बार ऐसा वक्त आता है, जब कपल्स को लगता है कि वह एक-दूसरे को सही से नहीं समझते हैं। रिलेशनशिप में कपल्स इतने परेशान हो जाते हैं कि वह थक के यही सोचते हैं कि काश मुझे पार्टनर के मन की बातें पता चल जाएं। अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा ही आता है, तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम बताने जा रहे हैं कि आप अपने पार्टनर के मन की बात कैसे जान सकते हैं। किसी के मन की बात जानना बहुत मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में ये तरीके आपके काम आएंगे। लेकिन इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप खुद को स्थिर और शांत रखें। अगर आपके अंदर ये क्वालिटी होगी तभी आप दूसरों के मन के बारे में जान पाएंगे।

पॉजिटिव इफेक्ट

अगर पार्टनर के हाव-भाव और शारिरीक चेष्टाएं शांत और मधुर हैं। साथ ही वह आपकी बातों को ध्यान से सुन रहा है, तो समझें जाएं कि उसे आपकी बातें पसंद आ रही हैं।

निगेटिव इफेक्ट

अगर पार्टनर के चेहरे पर गंभीरता दिख रही है या आंखों में अस्थिरता है, तो इसका मतलब है कि उसे आपकी बातों में इंटरेस्ट नहीं है। वह बस मजबूरी में आपसे बातें कर रहा है।

Also Read: Husband Wife Relation: रिश्ते में फिर से रोमांस लाने के लिए अपनाएं ये तरीके

खुशी

इसके अलावा अगर पार्टनर आपको देखकर मुस्कुराए या शांत और स्थिर हो तो इसका मतलब है कि उसे आपके साथ अच्छा लगता है। साथ ही उसे आपकी बातें सुनना अच्छा लग रहा है। इससे पार्टनर मन से खुश है, ऐसा पता लगता है।

गुस्सा

अगर आपका पार्टनर बात करते हुए आंखों की भौंहें चढ़ा रहा है या उसके चेहरे के हाव-भाव चिढ़े-चिढ़े से लग रहे हैं, तो इसका मतलब है कि सामने वाले व्यक्ति को आपसे बातें करने में इंटरेस्ट नहीं है।



Tags

Next Story