Husband Wife Relation: झट से मान जाएगी रूठी बीवी, अगर अपनाएंगे हमारी दी गई ये Tips

Husband Wife Relation:  झट से मान जाएगी रूठी बीवी, अगर अपनाएंगे हमारी दी गई ये Tips
X
Husband Wife Relation: पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंकझोक तो होती ही रहती है। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कोई बात होने पर पत्नी अपनी नाराजगी दिखाने के लिए पति से बात करना बंद कर देती है। इतना ही नहीं घर के किसी सदस्य से हुई नोंकझोक का गुस्सा भी पति पर ही उतरता है। ऐसे में पति यही सोचते हैं कि बाकी लोगों की नाराजगी मुझ पर जताने का क्या मतलब है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इससे निपटने के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

Husband Wife Relation: शादीशुदा जिंदगी में प्यार और तकरार होना लाजमी है। पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंकझोक तो होती ही रहती है। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कोई बात होने पर पत्नी अपनी नाराजगी दिखाने के लिए पति से बात करना बंद कर देती है। इतना ही नहीं घर के किसी सदस्य से हुई नोंकझोक का गुस्सा भी पति पर ही उतरता है। ऐसे में पति यही सोचते हैं कि बाकी लोगों की नाराजगी मुझ पर जताने का क्या मतलब है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इससे निपटने के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप बहुत आसानी से अपनी रूठी हुई बीवी को मना पाएंगे। इसके साथ ही आपकी बीवी खुश भी हो जाएगी और आपके बीच की नाराजगी ज्यादा दिनों तक नहीं बनी रहेगी।

अपनाएं ये टिप्स

- जब घर के किसी अन्य सदस्य के कारण नाराजगी हो तो आप अपनी वाइफ की सभी बातों को ध्यान से सुनें और जब उनका मूड थोड़ा शांत हो जाए तो डाटने या चिल्लाने की बजाए उन्हें प्यार से समझाएं।

- जब भी आपको लगे कि आपकी बीवी नाराज है तो सबसे पहले नाराजगी का कारण जानने की कोशिश करें। कारण जानने के बाद शांत दिमाग से पत्नी से बैठकर बात करें।

Also Read: पत्नी से बहस के बाद गुस्सा शांत करने के लिए पति 450 किलो मीटर पैदल चला

- अगर आप दोनों के बीच किसी बात के बारे में बहस हुई है या झगड़ा हुआ है तो आप एक दिन तक अपनी बीवी से उस बात या कारण का जिक्र न करें। ऐसा करने से सुलह जल्दी होगी।

- अगर आप तुरंत सिचुएशन को संभालना चाहते हैं तो आप अपनी पत्नी को तुरंत गले लगाकर किस कर दें। ऐसा करने से आपकी पत्नी का गुस्सा तुरंत शांत हो जाएगा।

- अगर आपकी वाइफ किसी बात पर नाराज है तो कभी भी उनकी बातों को न तो नजरअंदाज करें और न ही ओवर रिएक्ट करें। ऐसा करने से मामला और भी उलझ सकता है।



Tags

Next Story