Karwa Chauth 2019 : करवा चौथ पर जानें सास का दिल कैसे जीतें

Karwa Chauth 2019 : करवा चौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं का सबसे खास त्यौहार माना जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं पति के प्रति ही अपने प्यार को दर्शाती हैं बल्कि सास के साथ संबंधों को मधुर बनाने की कोशिश भी करती हैं। अगर आपकी भी सास कुछ दिनों से नाराज है, तो इन तरीकों को अपनाकर आप उनके दिल में खास जगह बना सकती हैं। आइए जानते हैं करवा चौथ पर सास दिल जीतने के तरीके...
करवा चौथ पर सास का दिल जीतने के उपाय :
1. गिफ्ट दें (Gifts)
करवा चौथ आने से पहले अधिकांश महिलाएं अपने लिए शॉपिंग करती हैं, ऐसे में अगर आप अपनी सास के लिए उनकी पसंद या जरुरत की कोई चीज, कपड़े, ज्वेलरी गिफ्ट करें। आपका ये छोटा सा गिफ्ट सासू मां के दिल में खास जगह बनाने में मदद करेगी।
2. सास का सम्मान करें (Respect Mother in Law)
सास यानि पति की मां, जो ससुराल में आपकी भी मां बन जाती है। ऐसे में अगर आप उन्हें सिर्फ पति की मां की तरह नहीं बल्कि अपनी मां की तरह ट्रीट करेंगी, यानि अपने हर छोटे बड़े काम से सलाह लेना, उनके कामों में मदद करना और समय-समय पर उन्हें मां की तरह सम्मान और अपने प्यार का एहसास गिफ्ट्स और व्यवहार से महसूस करवाएं।
3. सास के साथ रिश्ते में तुलना करने से (Avoid Comparing in Relationships with Mother-in-law)
अगर आप सास से अपने रिश्ते को मधुर बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में सबसे पहले आप उनसे रिश्तों में अपनी तुलना करना बंद कर दें। क्योंकि आपकी सास का आपके पति के साथ मां-बेटे का रिश्ता है, जिसमें आपको बोलने का अधिकार एक सीमित रेखा तक ही होता है। ऐसे में आप उनके रिश्ते में दखलादांजी करने से बचें। इससे आसानी से आप सास के साथ संबंधों को मधुर बना सकती हैं।
4. बहस और ऊंची आवाज में बात करने से बचें (Avoid Arguing and Talking Loudly)
अगर आप अपनी सास के साथ संबंधों को सुधारना चाहती हैं, तो ऐसे में आप सबसे पहले अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। आमतौर पर सास के किसी गलती पर समझाने या डांटने पर बहस करना या ऊंची आवाज में बात करने से बचें। ऐसे में आप उनकी बातों को ध्यान से पहले सुनें और उसके बाद अपनी बात को प्यार और वजह के साथ समझाएं। इससे आपके रिश्ते में तनाव होने की स्थिति कम होती है।
5. परिवार की एकता का स्तंभ बने (Become a Pillar of Family Unity)
हर सास की ख्वाहिश होती है कि उनकी बहु उनके परिवार का ख्याल उन्हीं की तरह रखें। ऐसे में आप अपने व्यवहार और सोच से इसे साकार कर सकती हैं। इसके साथ ही घर के बाहर परिवार की एकता का स्तंभ बनने की कोशिश करें। चाहें आपके सास या अन्य परिवारों वालों के साथ रिश्ते सामान्य न हों, लेकिन समाज के सामने एक दिखें।
6. कम्युनिकेशन को बनाएं रखें (Stay Connected)
अगर आप अपनी सास के साथ संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप घर से दूर होने पर भी फोन या मैसेज के जरिए उनकी सेहत, खाने-पीने और दवाईयों का ख्याल रख सकती हैं। दवाओं के सेवन और रुटीन चेकअप संबंधी जानकारी के बारे में याद दिलाने पर भी आप सास के साथ एक अटूट और मजबूत रिश्ता बना सकती हैं।
7. बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने दें (Allow Qquality Ttime to be Shared with Children)
आज के दौर में एकल परिवारों के बढ़ते चलन की वजह से पेरेंट्स अपने नाती-पोतों से दूर रहने के मजबूर हो गए हैं। ऐसे में अगर आप वीक एंड या त्यौहारों पर बच्चों को दादा-दादी, नाना-नानी के पास ले जाते हैं, तो इससे आपकी उनकी नजर में इमेज अच्छी बनेगी और साथ ही बच्चों के मानसिक विकास में तेजी आएगी।
8. सज संवर कर रहें (Well Dress Up)
आज के दौर में अधिकांश बहुएं सिंपल रहना पसंद करती हैं। ऐसे में सास की अपनी बहु को लेकर हमेशा एक ही शिकायत रहती है कि बहु सज संवर कर नहीं रहती है। अगर आप अपनी सास से संबंध अच्छे करना चाहती हैं, तो उनकी पसंद के मुताबिक अपना मेकओवर करवाएं खासकर करवा चौथ आने से पहले, आपका ये बदला हुआ अंदाज उन्हें बेहद पसंद आएगा।
9. गलतियों को भूलना सीखें (Forget Mistakes)
गलती हर किसी से होना बेहद स्वाभाविक है। ऐसे में अगर कभी आपकी सास आपको किसी चीज के लिए डांटती या फटकारती हैं, तो आप उसे लंबे समय तक न खीचें, बल्कि कुछ समय बाद उन चीजों और बातों को भूलकर अन्य चीजों पर फोकस करें। आप माहौल शांत होने पर अपना पक्ष सास को समझा सकती हैं।
10. अपने पति के साथ सामान्य व्यवहार रखें (Be Normal with your Husband)
हर पेरेंट्स की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चों का फ्यूचर सेव और खुशहाल हो, ऐसे में अगर आप उनके सामने अपने पति के साथ बहस, ऊंची आवाज में बात करने से बचती हैं यानि उनके साथ सामान्य व्यवहार करने से आपकी इमेज में सुधार आएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS