Karwa Chauth 2019 : इन तरीकों से मैरिड लाइफ को बनाएं खूबसूरत और खुशहाल

Karwa Chauth 2019 : इन तरीकों से मैरिड लाइफ को बनाएं खूबसूरत और खुशहाल
X
Karwa Chauth 2019 (करवा चौथ 2019) करवा चौथ पर महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को मजबूत करने, अपने प्यार को जताने और पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में आज करवा चौथ के खास अवसर पर हम आपको वैवाहिक जीवन को खूबसूरत, मजबूत और खुशहाल बनाने वाले तरीके (Happy And Strong Marriage Tips) बता रहे हैं।

Karwa Chauth 2019 : करवा चौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। आमतौर पर हर रिश्ते में उतार चढ़ाव और लड़ाई झगड़े होना बेहद सामान्य होते हैं, इससे जहां दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे को जानने में मदद मिलती है, तो वहीं इससे रिश्ते में नयापन बरकरार रहता है। वैवाहिक जीवन के खट्टे-मीठे एक्सपीरियंसिस आपको सिर्फ उन्हें इंज्वॉय करने का मौका ही नहीं देते हैं बल्कि रिश्ते को मजबूत बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में करवा चौथ पर हम आपके शादीशुदा रिश्ते को खूबसूरत बनाने वाले टिप्स लाएं। जिन्हें अपनाकर आप अपना रिश्ता हमेशा के लिए अटूट बना सकते हैं।

मैरिड लाइफ को खूबसूरत बनाने वाले टिप्स ( Beautiful And Strong Married Life Tips)



1. 1. पार्टनर की कमियों को करें स्वीकार (Accept Partner Weaknesses)

अगर आप एक सफल और खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताना चाहते हैं, तो ऐसे में अपने पार्टनर को कमियों के साथ स्वीकारें, उन्हें अपनी तरह ढालने की कोशिश न करें। इससे रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती है क्योंकि हर किसी के व्यक्तित्व में कुछ कमियां जरुर होती हैं। आप चाहें, तो पार्टनर की कमियों को खूबियों में बदलने में साथ दे सकते हैं।



2. एक दूसरे की खूबियों पर करें गौर (Look at Each Other's Strengths)

अगर आप अपनी मैरिड लाइफ को मजबूत करना चाहते हैं, तो ऐसे में अपने पार्टनर की कमियों की जगह खूबियों को पहचानें और उनकी तारीफ करें। साथ ही उनको निखारने में मदद करें।




3. छोटी-छोटी खुशियों को करें सेलिब्रेट (Celebrate Small Happiness)

अगर आप अपने रिश्ते को अटूट बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप पार्टनर के साथ रिश्ते से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात की खुशियां मना सकते हैं जबकि दुख की घड़ी में एक-दूसरे का साथ देकर दिल में खास जगह बना सकते हैं। क्योंकि दुख के समय दिया गया साथ लोगों पर लंबे समय तक असर डालता है।




4. पार्टनर से करें प्यार का इजहार (Express Love to Partner)

शादी अरेंज हो या लव, उसमें साथ रहते हुए दोनों लोगों को एक-दूसरे के साथ उनकी आदतों से प्यार देर से ही सही पर हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल फील कर रहे हैं, तो उसे इसके बारे में जरुर बताएं। आप अपने प्यार के इजहार के लिए कोई भी माध्यम (लव लेटर, मैसेज, गिफ्ट, फेवरेट फूड) का उपयोग जरुर करें।




5. रिश्ते में इगो से रहें दूर (Stay Away From Ego in Relationship)

अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो अपने और पार्टनर के बीच में कभी भी इगो यानि अंहकार को न आने दें, क्योंकि ये रिश्ता आप दोनों का है और इसके अधिकार, कर्तव्य दोनो को ही समान रुप से निभाने चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story