Karwa Chauth Shayari 2019 : करवा चौथ शायरी से शायरना अंदाज में दें पत्नी करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth Shayari 2019 : करवा चौथ शायरी 2019 / पति-पत्नी के इस रिश्ते की मजबूती और अपने पति की दीर्घ आयु के लिए पत्नी करवा चौथ का व्रत रखती है। ऐसे में पति के लिए जरुरी है कि वो करवा चौथ के त्यौहार पर अपनी पत्नी के लिए अपना प्यार जाहिर करे और उसे एक रोमांटिक अंदाज में तोहफे दें या करवा चौथ की बधाई दें। इसलिए आपकी मदद करने के लिए हम करवा चौथ के कुछ बेहतरीन और रोमांटिक शायरी लेकर आयें हैं, जिन्हें आप अपनी पत्नी को सुनाकर खुश कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
Happy Karwa Chauth Shayari...
व्रत रखा है मैंंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
मेहंदी को लगा दिया है हाथों पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
जब तक ना देखें चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना
खूबसूरत अहसास की तरह
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आपके आने की आस है
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है
आप नही बस आपका अहसास है
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तुम
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
Happy Karwa Chauth Shayari / हैप्पी करवा चौथ शायरी
नोट : यह शायरी विभिन्न साईट से ली गई है...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS