क्यों लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त नहीं हो सकते ?

क्यों लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त नहीं हो सकते ?
X
कहीं दोस्ती सेम जेंडर में होती है तो कहीं फ्रेंडशिप अपोजिट सेक्स में देखने को मिल जाती है। वहीं लड़का और लड़की की दोस्ती पर लोग काफी बातें भी बनाना शुरू कर देते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगो का मानना है कि एक लड़का और लड़की कभी भी सिर्फ दोस्त नहीं हो सकते हैं।

स्कूल- कॉलेज हो या ऑफिस आपको दोस्ती हर जगह देखने को मिल जाती है। कहीं दोस्ती सेम जेंडर में होती है तो कहीं फ्रेंडशिप अपोजिट सेक्स में देखने को मिल जाती है। वहीं लड़का और लड़की की दोस्ती पर लोग काफी बातें भी बनाना शुरू कर देते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगो का मानना है कि एक लड़का और लड़की कभी भी सिर्फ दोस्त नहीं हो सकते हैं।

मेल फ्रेंड अपनी फीमेल दोस्त को लेकर थोड़ा पोजेसिव होते हैं

हाल ही में इस पर एक सर्वे किया गया जिससे पता लगा कि लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त भी हो सकते हैं। जो रिश्ते कॉमन इंट्रेस्ट से शुरू होती है वो सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहते हैं। ऐसे में लड़का और लड़की एक दूसरे को ठीक उस तरह ही ट्रीट करते हैं जैसे वो सेम सेक्स के दोस्तों को करते हैं। हांलाकि ऐसा देखा जाता है कि मेल फ्रेंड अपनी फीमेल दोस्त को लेकर थोड़ा पोजेसिव होते हैं।

इस तरह के रिश्तों में कहीं न कहीं रोमेंस के भी चांस होते हैं

स्टडी के मुताबिक इस तरह के रिश्तों में कहीं न कहीं रोमेंस के भी चांस होते हैं। इस पर रिसर्चर्स का कहना है कि लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त हो सकते हैं, लेकिन दोनों के बीच कभी भी रोमांस भी एंटर कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रोमांस के चांस ज्याादातर वन साइड लव होता है। वहीं वन साइड लव में मेल्स का फीसद ज्यादा है।

Also Read: रिलेशनशिप में अगर कुछ नहीं बचा है तो इस तरह बॉयफ्रेंड से लें ब्रेकअप

दोस्ती में प्यार की फीलिंग्स एक्प्रेस करने से दोस्ती खराब हो जाती है

मेल्स के वन साइड लव में पुरूषों को लगता है कि उनकी फीमेल फ्रेंड भी ऐसा ही फील करती हैं, जबकि यह सच नहीं होता है। वहीं कई मामलों में मेल्स अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर देते हैं, तो कई पुरूष इसे सीक्रेट ही रखते हैं। क्योंकि कई लोगों का मानना है कि दोस्ती में प्यार की फीलिंग्स एक्प्रेस करने से दोस्ती खराब हो जाती है। साथ ही दोस्त से दूर होने का भी डर रहता है।

Tags

Next Story