Mother's Day 2019 : मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील करवाने के टिप्स

Mother's Day 2019 : इस बार मदर्स डे कब है 2019 में (When is Mother's Day 2019 / Mothers Day Date) या मदर्स डे 2019 (Mother's Day 2019) किस दिन मनाया जाएगा। अगर आप इन सवालों के जवाब गूगल पर खोज रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस साल 12 मई (12 May)यानि रविवार (Sunday) को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। मदर्स डे मई महीने के दूसरे इतवार को सेलिब्रेट किया जाता है। मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए लोग कई दिनों पहले से ही तैयारियां करने लगते हैं। जिनमें मां के लिए गिफ्ट्स लेना, सरप्राइज प्लान करना आदि। इसके अलावा लोग गूगल पर भी मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day Gifts),मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes), मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos) को सर्च और शेयर करते हैं। ऐसे में हम भी आपको मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के खास मौके पर मां को स्पेशल फील करवाने और उन्हें अपनी लाइफ में अहमियत बताने के तरीके बता रहे हैं।
Mother's Day 2019 : मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील करवाने के तरीके
1. मदर्स डे को अगर आप मां के लिए खास दिन बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में उन्हें मदर्स डे पर पुरानी यादों और किस्सों के साथ ताजा तस्वीरों वाला एक फोटो कोलाज देकर मां के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए दुबारा उन दिनों को जी सकते हैं।
2. मां ही परिवार की एक अकेली ऐसी सद्स्य होती हैं, जो साल के 365 दिन बिना थके सबके लिए काम करती हैं। ऐसे में मदर्स डे पर आप उन्हें काम से छुट्टी दें और उनकी फेवरेट रेसिपी बनाकर अपने हाथों से खिलाएं और साथ में कंपनी दें।
3.आमतौर पर मां हमारी हर छोटी बड़ी चीजों का ख्याल रखती हैं। ऐसे में आप मदर्स डे पर उन्हें स्पेशल और रिलेक्स फील करवाने के लिए स्पा लेकर जाएं या उनके मेकओवर करवाएं।
4. अगर आपकी मां फनलविंग हैं, तो ऐसे में मदर्स डे पर दिन में उनकी पसंद का कोई गेम साथ में मिलकर खेलें और थोड़ी सी चीटिंग करके गेम में बचपन की यादें ताजा करें।
5.अगर आपकी मां को गॉर्डनिंग करने का शौक है, तो इस मदर्स डे पर उनकी पसंद को पौधों को लगाएं या उनकी देखभाल करने में मदद करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS