Mother's Day 2019 : इन 10 कोट्स के जरिए जानिए 'मां' की ममता का मोल, शेयर कर मां को दें मातृ दिवस की शुभकानाएं

Mother's Day 2019 : मातृ दिवस, मदर्स डे (Mother's Day) बहुत ही खूबसूरत दिन है। बच्चे अपनी मां के लिए सुन्दर-सुन्दर कविताएं (Mothers Day Poems) कोट्स (Mothers Day Quotes) शायरीयां (Mothers Day Shayaris) भेजकर मां के प्रति आदर व सम्मान व्यक्त करते हैं। मदर्स डे (Mothers Day) आने में बस दो दिन ही रह गए हैं इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं 10 खूबसूरत पंक्तियां (Top 10 Mothers Day Quotes) जिन्हें पढ़कर हर मां की आंखें नम हो जाएंगी। तो आप भी इन सभी कोट्स को Whatsapp व Facebook के जरिए भेजें अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं।
मदर्स डे पर टॉप 10 कोट्स (Mothers Day Top 10 Quotes)
1. मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपनाह प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चों के लिए जीए।
2. एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो और नहीं
माँ है मेरी।
3. मेरी प्यार की लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
सिलेक्शन की भी लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो।
4. हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर 'माँ' अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
5. माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए।
6. माँ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना 'माँ' को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
7. कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन 'माँ' नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।
8. बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ,
तब जाकर थोड़ा सा सुकून पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज़ है?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब मुसीबत सिर पर आती है तो याद आती है माँ।
9. आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
10. ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने...
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल
मगर मैंने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS