Mother's Day 2019 : इन 10 बेहतरीन मदर्स डे कोट्स के जरिए दें मां को 'मदर्स डे' की शुभकामनाएं

Mothers Day 2019 : मदर्स डे आने में अब मात्र तीन दिन ही रह गए हैं। 12 मई को दुनिया के हर कोने में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाएगा। एक मां अपने बच्चों के प्रति पूरा जीवन समर्पित रहती है। इसीलिए मां को भगवान से भी बढ़कर माना गया है। मदर्स डे (Mother's Day 2019) पर हर कोई अपनी मां को एक खास संदेश भेजना चाहेगा। इसीलिए हम इस मदर्स डे (Mother's Day) पर लाएं हैं कुछ बेहतरीन मदर्स डे कोट्स (Mothers Day Quotes), जिसके जरिए अपनी मां के प्रति आप सम्मान व प्रेम व्यक्त कर सकें।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
1. घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
2. स्वेटर और कपड़े बच्चों द्वारा तब पहने जाते हैं जब माँ को ठण्ड लगती है।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
3. हमारे समाज में आदमी कमाने वाला होता है, महिला को एक गृहिणी, पत्नी और माँ के रूप में बहुत कुछ करना होता है।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
4. जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
5. हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है, मजा तो 'माँ' से मांगे एक रूपए के सिक्के में था।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
6. माँं है मोहब्बत का नाम, मां को हज़ारों सलाम, कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी …आए जो बच्चों का नाम।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
7. जिस घर में माँ की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
8. कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया, के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!!
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
9. जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
मदर्स डे कोट्स (Mother's Day Quotes)
10. जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच, तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS