Mother's Day 2019: मदर्स डे पर सास के साथ रिश्ते बेहतर बनाने के लिए टिप्स

Mothers Day 2019: मदर्स डे पर सास के साथ रिश्ते बेहतर बनाने के लिए टिप्स
X
Mother's Day 2019 : 12 मई यानि मदर्स डे (Mothers Day) आने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में छोटे बच्चे हो या बड़े सभी अपनी मां के लिए कुछ हाथों से बने गिफ्ट (Hand made gifts on Mothers Day) देते हैं, तो कुछ लोग मां को स्पेशल फील करवाने के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। लेकिन ऐसे में अक्सर लोग अपनी सास यानि पार्टनर की मां को गिफ्ट देना भूल जाते हैं। वैसे तो सास-बहू और सास-दामाद का रिश्ता बेहद खट्टा-मीठा होता है। अगर आपके रिश्ते में भी किसी वजह से खटास या दरार आई हुई है। तो इस मदर्स डे पर कुछ बातों का ख्याल रखकर रिश्ते को बेहतर बनाया जा सकता है। मदर्स डे पर लोग गूगल (Google)में मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day Gifts),मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes),मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos)को सर्च और व्हाट्सएप, फेसबुक पर शेयर करते हैं। ऐसे में हम भी आपको मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के आने से पहले सासू मां को स्पेशल फील करवाने और सास से रिश्ते बेहतर बनाने के तरीके बता रहे हैं।

Mother's Day 2019 : 12 मई यानि मदर्स डे (Mothers Day) आने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में छोटे बच्चे हो या बड़े सभी अपनी मां के लिए कुछ हाथों से बने गिफ्ट (Hand made gifts on Mothers Day) देते हैं, तो कुछ लोग मां को स्पेशल फील करवाने के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। लेकिन ऐसे में अक्सर लोग अपनी सास यानि पार्टनर की मां को गिफ्ट देना भूल जाते हैं। वैसे तो सास-बहू और सास-दामाद का रिश्ता बेहद खट्टा-मीठा होता है। अगर आपके रिश्ते में भी किसी वजह से खटास या दरार आई हुई है। तो इस मदर्स डे पर कुछ बातों का ख्याल रखकर रिश्ते को बेहतर बनाया जा सकता है। मदर्स डे पर लोग गूगल (Google)में मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day Gifts),मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes),मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos)को सर्च और व्हाट्सएप, फेसबुक पर शेयर करते हैं। ऐसे में हम भी आपको मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के आने से पहले सासू मां को स्पेशल फील करवाने और सास से रिश्ते बेहतर बनाने के तरीके बता रहे हैं।

Mother's Day 2019 : मदर्स डे पर सास के साथ रिश्ते बेहतर बनाने के लिए टिप्स :

1. अगर आपके भी अपनी सासू मां के साथ रिश्ते में खटास या दरार आई हुई है और आप उन्हें बेहतर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उनके पसंद के कामों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दें। इससे उनका आप पर विश्वास बढ़ेगा और रिश्ते में मिठास बढ़ेगी।

2. अगर आप अपनी सासू मां से रिश्ते को बेहतर और मधुर बनाना चाहती हैं, तो इस मदर्स डे से घर और परिवार की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाने और परिवार के लोगों की जरूरतों का ख्याल रखने लगें। आपके इस व्यवहार से सासू मां बेहद खुश रहेंगी।

3. सासू मां को मदर्स डे पर स्पेशल फील करवाने और रिश्ते में मधुरता लाने के लिए उनसे अपने परिवार से जुड़े मामलों में सलाह जरूर लें। इससे आप उन्हें सम्मान दे पायेंगी और परिवार में उनकी अहमियत को बरकरार रख पायेंगी।

4. अगर आप अपने सास-ससुर से दूर रहते हैं, तो इस मदर्स डे पर या हफ्ते में एक बार फैमिली के साथ उनसे मिलने जाएं या साथ में किसी आउटिंग पर जाएं। इससे आप वो अपने बच्चों और पोते-पोतियों से हमेशा जुड़ा हुआ महसूस करेंगी और आपसे भी रिश्ते अच्छे बने रहेंगे।

5. अगर आप मदर्स डे पर अपनी सास की मनपसंद चीजों की शॉपिंग करवाएं। इसके अलावा फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करें जिसमें कोई फेवरेट गेम खेलें या पुरानी फोटो एलबम या पुरानी वीडियों प्ले करके यादों को फिर से ताजा करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story