Parenting Tips: सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ता है बुरा प्रभाव, इसके यूज के लिए पेरेंट्स की गाइडेंस है जरूरी

Parenting Tips: सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ता है बुरा प्रभाव, इसके यूज के लिए पेरेंट्स की गाइडेंस है जरूरी
X
जब से सोशल मीडिया का ट्रेंड बढ़ा है, बड़े ही नहीं बच्चे और टीनएजर्स भी इसमें खूब एक्टिव रहने लगे हैं। लेकिन सोशल मीडिया का यूज करते समय बच्चे किसी मुसीबत में ना फंसें, किसी को फ्रेंड बनाते समय क्या सावधानियां बरतनी जरूरी हैं, इस बारे में अपनी गाइडेंस उन्हें देती रहें।

Parenting Tips: आज के समय में सोशल मीडिया (Social Media) ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसका यूज बच्चे और टीनएजर्स से लेकर ओल्ड एज के लोग भी करते हैं। आर्टिफिशियल वर्ल्ड (Artificial World) का यह चमकदार प्लेटफॉर्म, खासतौर पर टीनएजर्स को बहुत अट्रैक्ट करता है। इसीलिए वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस उम्र में बच्चों में नए-नए दोस्त बनाने की स्वाभाविक चाह होती है और कई बार वे अपने पैरेंट्स (Parents) की जानकारी के बिना अंजान लोगों से दोस्ती बढ़ाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर उनको अवेयर ना किया जाए, तो वे किसी मुसीबत में फंस सकते हैं, उनके साथ अनहोनी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप उन्हें सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फ्रेंड्स (Online Friends) बनाने के बारे में सावधानी बरतने की प्रॉपर गाइडेंस (Guidance) दें।

फेक प्रोफाइल के बारे में बताएं

बच्चों को बताएं कि आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर फेक और फ्रॉड प्रोफाइल बनाते हैं। इस तरह के लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो लगाकर नकली आईडी बनाते हैं। ऐसे लोग बच्चों को ऑनलाइन फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजते हैं और उनसे दोस्ती करते हैं ताकि उनकी पर्सनल इंफॉर्मेशन हासिल कर सकें। इसके बाद इसका मिसयूज कर सकते हैं। इसलिए बच्चों को अवेयर करें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें ही अपना फ्रेंड बनाएं, जिन्हें वे पर्सनली जानते-पहचानते हैं।

ब्लॉकिंग के बारे में समझाएं

यह सही है कि आज के दौर में अपडेट रहने के लिए सोशल मीडिया से जुड़े रहना जरूरी भी हो गया है। यहां तक कि कई सेक्टर्स की जॉब में कैंडिडेट्स की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसकी प्रोफाइल चेक की जाती है। ऐसे में टीनएजर्स को इससे दूर रखना सही नहीं है लेकिन उन्हें आप यह जरूर बता सकते हैं कि किस तरह वे ऑनलाइन फ्रेंड्स बनाने से पहले इसके स्पेशल फीचर्स को यूज करके खुद को सेफ और सिक्योर्ड रख सकते हैं। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऐसा ही एक फीचर होता है, ब्लॉक करना। अपने बच्चों को बताएं कि अगर कोई व्यक्ति उन्हें बार-बार डिस्टर्ब करता है, तो उसे किस तरह ब्लॉक किया जा सकता है। इस तरह वह आगे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे टॉक्सिक लोगों से बचा रहेगा।

प्रोफाइल को प्राइवेट रखना सिखाएं

आमतौर पर टीनएजर्स, सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल को ओपन-टू-ऑल करके रखते हैं। इसका मतलब है कि कोई भी उनकी प्रोफाइल को देख, फॉलो कर सकता है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज सकता है। इस वजह से उन्हें अनजाने-अजनबी लोग ना सिर्फ फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं बल्कि उन्हें फॉलो भी करते हैं। इस तरह के अनसोशल लोग बच्चों के इमोशंस के साथ खेलते हैं, उन्हें डराते या धमकाते हैं। ऐसी सिचुएशन आपके बच्चे के साथ ना हो, इसके लिए उन्हें अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखना सिखाएं। प्राइवेट रखने की वजह से सिर्फ वही लोग उनकी प्रोफाइल को देख सकते हैं, जो उनकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल होते हैं।

ना करें सोशल मीडिया का ओवरयूज

यह सही है कि आज के दौर में बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखना कठिन है, ऐसा करना उन्हें अपटूडेट रखने के लिहाज से ठीक भी नहीं है। ऐसे में वे आपकी दी हुई गाइडेंस के अनुसार अगर थोड़ा-बहुत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो ठीक है। लेकिन अगर जरूरत से ज्यादा टाइम बच्चे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगें तो पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए। अगर आप वर्किंग हैं तो भी डेली बच्चों के साथ कुछ समय जरूर बिताएं। बच्चों को यह फील ना हो कि आपके पास उनके लिए टाइम नहीं है। यही नहीं आप खुद इस बात का ध्यान रखें कि घर में बच्चों के सामने आप हमेशा सोशल मीडिया पर बिजी ना रहें। आपकी देखा-देखी बच्चे भी सोशल मीडिया पर ज्यादा टाइम बिताने लगते हैं।

ये बातें भी जरूर बताएं

  • बच्चे को बताएं कि वर्चुअल वर्ल्ड में किसी भी अंजान व्यक्ति या उसकी बातों पर भरोसा ना करें।
  • बच्चे को बताएं कि अगर सोशल मीडिया पर कभी भी कोई उन्हें डराए, धमकी दे या ब्लैकमेल करे, तो तुरंत आपको सूचित करे।
  • उन्हें यह भी समझाएं कि अगर सोशल मीडिया पर कोई अंजान फ्रेंड उनको कहीं मिलने बुलाए या कोई डिमांड करे, तो ऐसे ऑनलाइन फ्रेंड को तुरंत ब्लॉक कर दें और आपको इंफॉर्म करे।

लेखक- अलका जैन 'आराधना' (Alka Jain'Aradhana')

Tags

Next Story