Promise Day Status: मोहब्बत में शर्त नहीं होती, पढ़िए प्रॉमिज डे के शानदार व्हाट्सएप स्टेटस

Promise Day Status: मोहब्बत में शर्त नहीं होती, पढ़िए प्रॉमिज डे के शानदार व्हाट्सएप स्टेटस
X
Promise Day 2020: 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से वादा करना चाहते हैं। तो हम आपकी मदद के लिए शानदार Promise Day Status लेकर आएं हैं। जिसे आप फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

Promise Day 2020: वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। यह दिन सभी प्रेमी जोडे के लिए बहुत ही खास दिन होता है। यह दिन कपल्स का आपस में वादा करने का दिन होता है। प्रॉमिस डे के लिए हम आपके लिए कुछ खास स्टेटस लेकर आए हैं। जिन्हें आप फेसबुक या वाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। वहीं आप इन स्टेटस की मदद से अपने मन की बात उन तक पहुंचा सकते हैं।


1. तुम उदास उदास से लगते हो। कोई तरकीब बताओ मनाने की, प्रॉमिस है तुमसे। मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ। तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।


2.किसी की मुहब्बत तभी पूरी होती है जब तक उसमें शर्ते नहीं होती। एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती।


3.मैं एक हाथ से सारी दुनिया‬ के साथ ‎लड़‬ सकता हुं। बस मेरा दुसरा ‎हाथ‬ तेरे हाथ मैं होना चाहिए।


4.उसका ‎वादा‬ भी ‎अजीब‬ था कि ‎जिन्दगी‬ भर साथ ‎निभायेंगे‬। मैंने भी ये नहीं ‎पुछा‬ की ‎मोहब्बत‬ के साथ ? या यादों के साथ।


5.वादा ना करो अगर तुम निभा न सको। चाहो न उसको जिसे तुम पा न सको। दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं। पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्करा न सको।

Tags

Next Story