Raksha Bandhan 2019: अगर आपका भाई आपसे है दूर, तो ऐसे मनाएं राखी, रिश्ता कभी नहीं होगा फीका

Raksha Bandhan 2019: अगर आपका भाई आपसे है दूर, तो ऐसे मनाएं राखी, रिश्ता कभी नहीं होगा फीका
X
Raksha Bandhan 2019 भाई-बहनों का सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन 2019 में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन मनाया जाएगा, ऐसे में हम राखी 2019 (Rakhi 2019) पर घर से दूर रहने वाले भाई के साथ राखी का त्यौहार मनाने के तरीके बता रहे हैं, जिससे आप दूर रहते हुए भी रिश्ते की मिठास को बनाएं रख सकेगें।

Raksha Bandhan 2019: भाई-बहन का त्यौहार यानि रक्षाबंधन 2019 (Raksha Bandhan 2019) इस बार 15 अगस्त (15 अगस्त) को मनाया जाएगा। लेकिन आज के दौर में अधिकांश लोग काम या पढ़ाई की वजह से अक्सर घर से दूर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी अपने भाई या बहन से दूर हैं और राखी पर उनके न आने से उदास है, तो परेशान न हों। क्योंकि आज हम घर से दूर रहने वाले भाई बहन के लिए राखी के त्यौहार को स्पेशल बनानेके टिप्स लेकर आएं हैं। आइए जानते हैं घर से दूर रहने वाले भाई के साथ राखी मनाने के तरीके...

Rakhi Celebration Tips With Long Distance Sibling

Raksha Bandhan Celebration Tips / Video Chat





1.आमतौर पर जब भी भाई घर से दूर होता था, तो बहन हमेशा पोस्ट के जरिए राखी भेजती थी, लेकिन समय के साथ आए बदलाव के बाद अब आप राखी और मिठाई को कुरियर करके कम समय में सही जगह डिलीवरी करवा सकते हैं। जिससे आप त्यौहार को खुशी और हर्षोल्लास से मना सकें। इसके अलावा भाई भी बहन को गिफ्ट देने के लिए कुरियर का ही सहारा ले सकते हैं।

Raksha Bandhan 2019 /Rakhi and Sweets Courier




2. आज के सोशल मीडिया के दौर में लोग अपना हर काम नेट पर एक क्लिक के जरिए करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी रक्षाबंधन 2019 को भाई या बहन के साथ वीडियो चैट के जरिए राखी का त्यौहार पहले की ही तरह मना सकते हैं। लेकिन, बस वो सब फोटो के सहारे ही मुमकिन हो सकेगा।

Rakhi 2019 / Surprise on Rakhi




3.अगर आपका भाई या बहन एक-दूसरे से बहुत दूर रहते हैं, तो ऐसे में दोनों में से कोई एक राखी के दिन अचानक घर पहुंचकर सरप्राइज दें। आपका राखी मनाने का ये अंदाज सभी को बहुत पसंद आएगा।

Happy Raksha Bandhan / Rakhi Gift



4. अगर बहन ने आपको राखी कुरियर की है, तो ऐसे में आप उन्हें रिटर्न गिफ्ट में बचपन और शरारत से भरी फोटोज का कलेक्शन वाला एक कोलाज गिफ्टकुरियर करें। आपका ये अनोखा तोहफा बेहद पसंद आएगा।

Rakhi Celebration Tips/Hand Made Rakhi




5.अगर आप अपने भाई के लिए राखी पर कुछ खास करना चाहती हैं और उसे अपनी हमेशा मौजदूगी को महसूस करवाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप उन्हें अपने हाथों से बनाई गई राखी यानि हैंडमेड राखी भिजवाएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story