Raksha Bandhan 2023: इस रक्षा बंधन से फॉलो करें ये टिप्स, मजबूत होगा भाई-बहन का रिश्ता

Raksha Bandhan 2023: इस रक्षा बंधन से फॉलो करें ये टिप्स, मजबूत होगा भाई-बहन का रिश्ता
X
आप इस रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) से कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे भाई-बहन का रिश्ता एक बार फिर से मजबूत हो जाएगा।

Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन का रिश्ता बेहद पवित्र होता है, बचपन से ही दोनों एक दूसरे के बेहद करीब होते हैं। साथ खेलते हैं, घूमते हैं, लड़ते हैं और फिर एक-दूसरे से अपने मन की बातों को शेयर करते हैं, लेकिन जैसे ही बड़े होते हैं। करियर, नौकरी और फिर शादी होने के बाद दोनों काफी बिजी हो जाते हैं। इसकी वजह से ज्यादातर भाई-बहनों के रिश्तों में दूरी बनने लगती है। इसलिए आप इस रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) से कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे भाई-बहन का रिश्ता (Tips to healthy relationship with Brother and Sister) फिर से मजबूत हो जाएगा।

1- जब भी समय मिले तुरंत करें कॉल

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए, रोजाना बातचीत होना जरूरी है। इसलिए भाई-बहन को भी नियमित रूप से एक-दूसरे से बात करनी चाहिए। अगर आप ज्यादा बिजी हैं तो सप्ताह में कम से कम दो बार बात जरूर करें।

2- हर खास दिन को करें सेलिब्रेट

साल में ऐसे कई खास दिन आते हैं, जिन्हें मिलकर भाई-बहन साथ में सेलिब्रेट कर सकते हैं। इनमें भाई-बहन का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, उनके बच्चों के जन्मदिन शामिल हैं। ऐसे दिनों को कभी न भूलें। अगर आप अपने भाई-बहन से दूर रहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट भिजवा सकते हैं।

3- मिलना-जुलना है जरूरी

नियमित बातचीत के अलावा समय-समय पर अपने भाई-बहनों के साथ मुलाकात करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप महीने में कभी-कभी दोनों परिवार मिलकर बाहर एक साथ घूमने का भी प्लान बना सकते हैं।

4 - सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से कनेक्ट रहें

आज कल एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया बेस्ट ऑप्शन है। आप फैमिली ग्रुप बना सकते हैं, वन टू वन मैसेज कर सकते हैं। भाई-बहन अपने बचपन की फोटोज शेयर कर सकते हैं। ऐसी बातें आपको एक-दूसरे के और करीब लाएंगी।

5-झगड़ों से बचें

भाई-बहन का रिश्ता पारिवारिक झगडों से कम हो जाता है। कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है कि दोनों एक-दूसरे से बात करना तक भी पसंद नहीं करते। अगर आप अपने भाई से रिश्ता हमेशा मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे विवादों से दूर रहें जो आपकी रिश्ते में दूरी पैरा कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: भाई को राखी बांधते समय रखें इन बातों का ध्यान

Tags

Next Story