Relationship Tips: अगर आप में भी हैं ये आदतें तो फौरन लाएं इनमें सुधार वर्ना रिश्तों में आ सकती है खटास

Relationship Tips: रिलेशनशिप (Relationship) में कई बार छोटी-छोटी बातें कभी आपको बहुत खुशी होती है, तो कभी ये छोटी छोटी चीजें आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती हैं। रिलेशनशिप में प्यार और केयर (Love and Care) की एकसाथ जरूरत होती है। अगर आप रिश्ते में पार्टनर (Partner) की केयर नहीं करते तो आपका रिश्ता खत्म होनें की कगार पर आ जाता है। जब आप नए-नए रिश्ते (New Relationship) में आते हैं, तब तो सब गुलाबी-गुलाबी लगता है। लेकिन जब आप अपने पार्टनर को जानने लगते हैं, तो उनकी कुछ आदतें आपको परेशान कर देती है और रिश्ते में खटास आने लगती है। अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन आदतों के बारे में बताएंगे जो आपके रिलेशनशिप में दरार ला सकती हैं। अगर ये आदतें आपमें भी हैं तो फौरन इन्हें दूर कर लें।
फैसले में रोकटोक करना
काफी बार रिलेशनशिप में पार्टनर्स चाहते हैं कि सामने वाला अपनी हर जरूरत में उनके पास आए। आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर आप पर पूरी तरह निर्भर हो जाए। कई बार ऐसा हो भी जाता है और ऐसे में आपके पार्टनर की डिसीजन मेंकिंग पावर खत्म हो जाती है और वह जरूरत पड़ने पर भी कोई फैसला नहीं ले पाते। ऐसी परिस्थितियों में आपके पार्टनर खुद को लाचार समझनें लग जाते हैं। आपके रिलेशनशिप में ऐसा समय न आए इसलिए अपने पार्टनर को फैसला लेनें से रोकें नहीं।
जरूरत से ज्यादा केयर करना
केयर रिलेशनशिप का एक अहम पहलू है, अगर आप अपने पार्टनर की केयर नहीं करते तो आपके बीच दूरियां बढ़नें की संभावना पैदा हो जाती है। वहीं कभी-कभी जरूरत से ज्यादा केयर भी आपके रिश्ते के लिए खतरा है। कई बार आपके ओवर-केयरिंग नेचर के कारण पार्टनर आपसे इर्रिटेट हो जाते हैं और आपसे दूर होनें लगते हैं।
स्पेस कम देना
रिलेशनशिप में प्यार का काफी महत्व होता है। कई बार आप अपने पार्टनर से इस कदर प्यार करते हैं कि आप उन्हें स्पेस देना ही कम कर देते हैं। इस स्पेस के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़े होनें लग जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपने रिश्ते के बैलेंस को बना कर रखिए और पार्टनर को स्पेस दीजिए। इससे आपके पार्टनर आपको अच्छी तरह से समझ पाएंगे और आपके रिश्ते में प्यार और गहरा होगा।
टोका-टाकी
कुछ लोगों की आदत होती है हर चीज में रोकटोक करने की। अगर आपकी भी ये आदत है तो जितनी जल्दी हो सके आपनी इस आदत से पीछा छुड़ा लीजिए वर्ना कहीं ऐसा न हो कि आपकी ये आदत आपके रिश्ते पर भारी पड़ जाए। होता क्या है कि कई बार आप अपने पार्टनर को हर छोटी से छोटी चीज को लेकर टोकनें लगते हैं, ऐसे में आपके पार्टनर को लगता है कि आप डॉमिनेटिंग हैं और उनकी चलनें नहीं देते हैं। इस कारण धीरे-धीरे आपके पार्टनर से दूर जाने लग जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS