Relationship Tips: जब पार्टनर घर आकर भी मोबाइल में रहे बिजी, इन टिप्स के जरिए निकालें समस्या का समाधान

Relationship Tips: आजकल लोगों के पास अपनों के लिए वक्त ही नहीं रह गया है। लोगों के ऑफिस के बाद का ज्यादातर समय मोबाइल फोन या लैपटॉप (Mobile Phone or Laptop) में निकल जाता है। ये लगभग हर घर की समस्या हो गई है, घर पर आने के बाद भी लोग अपना समय हस्बैंड या वाइफ (Husband or Wife) को देने के बजाए अपने मोबाइल में बिजी हो जाते हैं। लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर घंटों तक फनी वीडियो, न्यूज देखने में बिजी रहते हैं। आजकल इस तरह की प्रॉब्लम कई कपल्स फेस कर रहे हैं और इसका नतीजा यह हो रहा है कि उनके आपसी रिश्ते में भी दूरी बढ़ रही है। इस प्रॉब्लम पर कुछ साल पहले एक रिसर्च भी हुई थी, जिसमें शामिल 46 प्रतिशत लोगों ने माना था कि पार्टनर (Partner) के मोबाइल में इंवॉल्व रहने की वजह से वह इग्नोर होते हैं। वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने माना था कि इस वजह से उनके बीच मनमुटाव, झगड़े होते हैं। अगर आप भी ऐसी ही प्रॉब्लम फेस कर रही हैं तो परेशान होने की बजाय पार्टनर को इस प्रॉब्लम से बचाने में हेल्प कर सकती हैं।
कम्युनिकेट करें
हर प्रॉब्लम का हल बातचीत से ही मुमकिन होता है। इसलिए आपको पार्टनर से मोबाइल के ज्यादा यूज और फैमिली, रिलेशन पर पड़ रहे असर पर बात करनी चाहिए। लेकिन जब बातचीत करें तो आपको संयमित रहना होगा। बातचीत को झगड़े में बिल्कुल ना बदलें। सहजता से, आराम से अपनी बात पार्टनर को समझाएं। उसे इस बारे में सोचने को कहें। साथ ही उन दिनों के बारे में याद दिलाएं, जब आप साथ में क्वालिटी टाइम बिताते थे और हंसते-मुस्कुराते थे। यकीनन इन बातों का असर पार्टनर पर होगा और वह अपने मोबाइल यूज को कम करने, कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे।
टाइम फिक्स करें
कोई आदत एक दिन में तो दूर नहीं होती है। यही बात मोबाइल हैबिट पर भी लागू होती है। आप अपने पार्टनर से यह उम्मीद ना करें कि वह एक-दो दिन में ही अपनी आदत में सुधार कर लेंगे। इसके लिए उन्हें महीनों भी लग सकते हैं। इसलिए इस काम में उन्हें सपोर्ट करें। आप दोनों मिलकर तय कर लें कि मोबाइल यूज के लिए कितना टाइम फिक्स करना है। कहने का मतलब है कि एक तय समय तक ही पार्टनर को फोन यूज करने दें। इसके बाद भी वह मोबाइल पर बिजी हो तो उसे तय किए गए टाइम के बारे में याद दिलाएं। धीरे-धीरे फोन यूज का समय कम करते जाएं। इस तरह एक समय ऐसा आएगा कि आपका पार्टनर अपना समय मोबाइल पर बर्बाद नहीं करेगा।
कॉमन एक्टिविटीज को बढ़ाएं
मोबाइल से ज्यादा समय, कपल्स एक-दूसरे के साथ तभी बिता सकते हैं, जब उनका इंटरेस्ट कॉमन एक्टिविटीज में होगा। आप भी एक-दूसरे के साथ कॉमन इंटरेस्ट डेवलप कीजिए। इसके लिए आप दोनों सुबह-शाम साथ में वॉक पर जाएं। कोई आउटडोर गेम खेल सकते हैं। वीकेंड पर कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। साथ में कुकिंग कर सकते हैं। साथ में कोई हॉबी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं या कोई अच्छी फिल्म देख सकते हैं। इस तरह आपको साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और पार्टनर की मोबाइल से दूरी भी बढ़ेगी।
इन सभी बातों को अहमियत देने पर आपके लाइफ पार्टनर मोबाइल के साथ अपना सारा समय वेस्ट नहीं करेंगे, जिससे आपको उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा और आपके रिश्ते बेहतर-मधुर बनेंगे।
इन बातों को भी आजमाएं
- आपका लाइफ पार्टनर मोबाइल का यूज कम करे, इसके लिए उन्हें बुक्स पढ़ने को मोटिवेट करें। इसके लिए आप उनकी कोई पसंदीदा किताब गिफ्ट भी कर सकती हैं।
- फैमिली गेट-टूगेदर भी करें, क्योंकि अपनों से मिलने पर बातचीत, गपशप का सिलसिला शुरू होगा तो आपको ही नहीं आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेगा। साथ ही इस दौरान मोबाइल के इस्तेमाल से भी दूरी बनी रहेगी।
लेखक- पूनम बर्त्वाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS