Relationship Tips: दूर होते रिश्तों में लाए नजदीकियां, ऐसे बनाएं उन्हें स्ट्रॉन्ग

Relationship Tips: दूर होते रिश्तों में लाए नजदीकियां, ऐसे बनाएं उन्हें स्ट्रॉन्ग
X
Relationship Tips: हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर अपने वर्चुअल फ्रेंड्स के साथ घंटों बात करते हैं, लेकिन परिवार में अपनों (Family Members) के साथ बैठकर बातें करने का समय हमारे पास नहीं होता। ऐसा करके हम अपने फैमिली बॉन्ड (Family Bond) को कमजोर करते जा रहे हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको फैमिली बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग करने के कुछ टिप्स देंगे...

Relationship Tips: आजकल की दौड़-भाग भरी जिंदगी (Hectic Life) में हम अपनों से दूर होते जा रहें। इंटरनेट (Internet) के इस दौर में एक ओर जहां हम ऑनलाइन कई दोस्त (Online Friends) बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हम धीरे-धीरे अपनों से दूर होते जा रहे हैं। कई बार तो हमें ये मौका अत्याधिक व्यस्त (Too Busy) होनें के कारण नहीं मिल पाता तो कई बार हम अकेले में रह कर अपने वर्चुअल दोस्तों (Virtual Friends) के साथ लगे रहते हैं। ये बात थोड़ी अजीब जरूर है लेकिन है 100 फीसदी सच।

हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर अपने वर्चुअल फ्रेंड्स के साथ घंटों बात करते हैं, लेकिन परिवार में अपनों (Family Members) के साथ बैठकर बातें करने का समय हमारे पास नहीं होता। ऐसा करके हम अपने फैमिली बॉन्ड (Family Bond) को कमजोर करते जा रहे हैं। कई सारे अध्ययन बताते हैं कि जो लोग परिवार के साथ समय बिताते हैं, उनका परिवार के साथ बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता है। इसके साथ ही ऐसे घरों में हमेशा पॉजिटिव वातावरण रहता है, घर में खुशियां बसती हैं। इस लिहाज से देखा जाए, तो परिवार में छोटे-बड़े सबको साथ बैठकर समय बिताना चाहिए, इसका आनंद लेना चाहिए। यह कैसे हो सकता है, आइए जानें।

फैमिली को दें समय

इस मॉडर्न लाइफस्टाइल में हर कोई बहुत बिजी है। फैमिली मेंबर्स के पास एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए समय बहुत कम रहता है। ऐसे में जो समय मिलता है, उसमें सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव ना रहें, घर के लोगों के साथ भी समय बिताए। अपने माता-पिता से बात करें, अगर वे वृद्ध हैं तो उन्हें विशेष रूप से समय दें। बच्चों से भी बातें करें, उनके साथ खेलें। संभव हो तो घर के कामों में भी हाथ बंटाएं। इससे आपसी रिश्ते बेहतर और मजबूत होंगे।

नई स्किल सीखने में सपोर्ट करें

फैमिली में हर मेंबर को एक-दूसरे के शौक को सपोर्ट करना चाहिए। यदि कोई म्यूजिक, डांस या ऐसी कोई क्रिएटिव स्किल सीखना चाह रहा है तो उसे सपोर्ट करें। इस तरह एक-दूसरे को सपोर्ट देकर आप अपनी फैमिली बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग कर सकती हैं।

डिनर साथ करें

आप अपनी लाइफ में कितनी ही बिजी क्यों ना हों लेकिन सभी फैमिली मेंबर्स साथ मिलकर डिनर जरूर करें। डिनर टाइम वह समय होता है, जब आमतौर पर पूरी फैमिली साथ होती है। इस दौरान एक-दूसरे से ढेर सारी बातें करें। डिनर थोड़ा धीमें करें ताकि एक-दूसरे के साथ बात करने का पर्याप्त समय मिले। इस तरह आपसी रिश्ते मजबूत बनेंगे।

ग्रेटिट्यूड शो करें

हम अकसर बाहर के लोगों को तो छोटी-छोटी बातों पर थैंक्स कहते हैं, लेकिन अपनी फैमिली के लोगों के प्रति ग्रेटिट्यूड या आभार कम ही व्यक्त करते हैं। जबकि तमाम रिसर्च यह कहती हैं कि परिवार के लोगों में आभार व्यक्त करने से आपस में बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होती है।

Tags

Next Story